Jaspur News: तीन सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब, सिंचाई व्यवस्था ठप, किसानों में रोष

Jaspur News: तीन सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब, सिंचाई व्यवस्था ठप, किसानों में रोष

जसपुर, अमृत विचार। विद्युत निगम तीन सप्ताह से खराब पड़े विद्युत ट्रांसफार्मर ठीक नहीं कर पा रहा है। जिस कारण सिंचाई कार्य ठप हो गया है, जिससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है।

जसपुर विकासखंड अंतर्गत गांव ढकिया हरचंद के  किसानों के खेतों में फसलों की सिंचाई हेतु बने निजी नलकूपों का विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हुए करीब तीन सप्ताह से हो गए हैं, जिससे सिंचाई नलकूपों की विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है और फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है, जिससे संबंधित किसानों में अत्यधिक रोष व्याप्त है।

किसान जगीर सिंह ने बताया कि जब से विद्युत ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आई है तब से अब तक विद्युत कर्मी इसे कई बार ठीक कर चुके हैं। लेकिन, जैसे ही विद्युत कर्मी विद्युत आपूर्ति शुरू करते हैं, वैसे ही विद्युत ठप हो जाती है। 

उन्होंने बताया कि जब तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगेगा तब तक बिजली अच्छी तरह से सुचारु नहीं हो पाएगी। उन्होंने मांग की है कि खराब हुए ट्रांसफार्मर के स्थान पर अति शीघ्र नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए, ताकि सिंचाई कार्य सुचारु हो सके।  

यह भी पढ़ें- Kashipur News: पुलिस ने स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, रिपोर्ट दर्ज