हल्द्वानी: नहर कवरिंग में विभागों की हीलाहवाली, पनचक्की से ऊंचापुल तक जल संस्थान ने 6 माह में किया केवल एक फेज पर काम पूरा

हल्द्वानी, अमृत विचार। एसबीआई से नवाबी रोड तक चल रहे नहर कवरिंग कार्य को पूरा करने का लक्ष्य 23 मई तक रखा गया है लेकिन काम की धीमी रफ्तार को देखते हुए इसे 15 जून तक बढ़ाया गया है। नहर कवरिंग कार्यों की सुस्त गति और लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर बुधवार को डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने एसबीआई से नवाबी रोड तक चल रहे नहर कवरिंग का दौरा किया था।
इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता केएस बिष्ट ने डीएम को जल संस्थान और विद्युत विभाग के यूटिलिटी शिफ्टिंग न करने के कारण कवरिंग कार्य में हो रही देरी से अवगत कराया था। सिंचाई विभाग के ठेकेदार ने गुरूवार को बताया कि एसबीआई से आगे 220 मीटर दूरी पर स्थित पुलिया तक स्लैब डालने का काम पूरा कर दिया है।
बताया कि 23 मई तक 500 मीटर तक स्लैब डालने का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि 525 मीटर में सीवर लाइन शिफ्ट होनी है, जिसका काम जल संस्थान ने गुरूवार से शुरू कर दिया है। पुलिया से आगे विद्युत विभाग ने तार शिफ्ट करने का काम अभी तक शुरू नहीं किया है जिस कारण स्लैब डालने का काम बाधित हुआ है।
जबकि पनचक्की से ऊंचापुल तक चल रहे नहर कवरिंग में सिंचाई विभाग ने बीते दिसंबर में कवरिंग कार्य पूरा कर लिया था इसके बाद जल संस्थान को पेयजल लाइन शिफ्ट करने का काम करना था लेकिन जल संस्थान ने 6 माह में अभी तक केवल एक ही फेज का काम पूरा किया है।
जल संस्थान के सहायक अभियंता पंकज उपाध्याय ने बताया कि पेयजलाइन लाइन शिफ्ट करने के लिए इस प्रोजेक्ट को चार फेज में बांटा गया है जिसमें पहला फेज पनचक्की से चंबल पुल जिसकी लंबाई 700 मीटर और लागत राशि 1.17 करोड़ रुपए, दूसरा फेज चंबल पुल से चौफुला जिसकी लंबाई 1.3 किलोमीटर और लागत राशि 1.6 करोड़ रुपए, तीसरा फेज चौफुला चौराहे से ऊंचापुल चौराहे तक जिसकी लंबाई लगभग 2 किलोमीटर और लागत राशि 4.4 करोड़ रुपए और चौथा फेज चौफुला चौराहे से कमलुवागांजा तक जिसकी लंबाई लगभग 3.2 किलोमीटर और लागत राशि 3.89 करोड़ है।
6 माह में पहले फेज का काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। पंकज उपाध्याय ने बताया कि इसमें टेंडर प्रक्रिया चल रही है। दूसरे फेज का काम होली से शुरू किया गया था और पूरा हो गया है। तीसरे फेज का काम तीन दिन पूर्व शुरू किया गया है। बताया कि प्रोजेक्ट को जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता एनसी पांडे ने बताया कि चौफुला से ऊंचापुल तक पहले फेज में प्राप्त 5.34 करोड़ की धनराशि से 1.9 किलोमीटर नहर कवरिंग दिसंबर में पूरी की जा चुकी थी और ऊंचापुल से त्रिमूर्ति तक 230 मीटर में यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम होना है जिसके बाद कवरिंग कार्य शुरू किया जाएगा।