पीलीभीत में अब स्वर्ग सिधार चुके लोग भी करेंगे मतदान, जानिए पूरा मामला
कई जिंदा लोगों के नगर पालिका की वोटर लिस्ट में नाम नहीं
फोटो- स्वर्ग सिधार चुके मतदाता के नाम की पर्ची।
पीलीभीत, अमृत विचार। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए वोट बनवाने और कटवाने का काम टीमें लगाकर कराया गया। खुद अफसर इसकी निगरानी करते रहे। मगर, उसके बाद भी कई जगहों से लापरवाही सामने आ रही है।
मतदान से पहले घर-घर पहुंचाई जा रही वोटर पर्चियों में ऐसे लोगों की भी पर्चियां पहुंचा दी गई हैं, जिन्हें स्वर्ग सिधारे एक साल या फिर उससे अधिक समय हो चुका है। कई ऐसे भी हैं। इतना ही नहीं ऐसे भी कई मतदाता इस बार मतदान से वंचित रहेंगे। जिन्होंने विधायकी के चुनाव में मतदान किया था। मगर, उनका वोट निकाय की मतदाता सूची में नहीं है।
इसे लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। वहीं सीधे तौर पर वोट बनाते और सूची संशोधन के वक्त लापरवाही से जोड़कर देखा जा रहा है। इसकी एक बानगी वार्ड नंबर 26 के चुनाव से सामने आई है। मोहल्ला आसफजान के रहने वाले नितिन पाराशरी ने बताया कि उनके बड़े भाई विपिन पाराशरी का निधन वर्ष 2021 में हो गया था। उनके नाम की मतदाता पर्ची उनके घर पहुंची है।
इसी तरह से कई अन्य जगहों से भी इस तरह के मामले मतदाताओं के बीच चर्चित रहे। इसके अलावा कुछ मतदाता इस बात पर भी असमंजस में है। चूंकि वह रहने वाले कहीं के हैं और उनकी पर्चियों पर मोहल्ले का नाम दूसरी जगह का लिखा हुआ है। फिलहाल मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: खेत पर काम कर रहे मजदूर पर तेंदुए ने किया हमला, घायल