बरेली: बहन की शादी में शामिल होने आ रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

बरेली: बहन की शादी में शामिल होने आ रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

बरेली, अमृत विचार। दिल्ली से बहन की शादी में शामिल होने आ रहे युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को सूचना दी।

बहराइच के थाना मोतीपुर के गांव ककराहा निवासी पंकज कुमार सिंह दिल्ली में रबर फैक्ट्री में काम करता था। उसकी बहन फूलकुमारी की 10 मई को शादी थी। मंगलवार को वह झुमके चौराहे पर पहुंचा इस दौरान उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी जानकारी परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

ये भी पढे़ं- बरेली: वोट मांगने के दौरान हुआ था हमला, आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर SSP से लगाई गुहार