प्रयागराज : जीजीआईसी में नये सत्र में नया सवेरा कार्यक्रम शुरू

प्रयागराज : जीजीआईसी में नये सत्र में नया सवेरा कार्यक्रम शुरू

अमृत विचार, प्रयागराज । डीआईओएस पीएन सिंह ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, प्रयागराज में माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा छात्र-छात्राओं को अभिप्रेरित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभिनव कार्यक्रम नए सत्र के नया सवेरा में छात्राओं से आज प्रेरणादायक संवाद किया।

विद्यालय की प्रात:कालीन प्रार्थना सभा में प्रार्थना के पश्चात देश गान, समाचार पत्र वाचन, प्रतिज्ञा, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, पी टी व राष्ट्रगान के उपरांत प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम मिश्रा ने छात्राओं को नए सत्र में नया सवेरा कार्यक्रम का उद्देश्य बताया। उन्होंने कहा कि प्रार्थना स्थल की रचनात्मक और विविधतापूर्ण गतिविधियां छात्राओं के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं।अतः विद्यालय में इन गतिविधियों में अधिकाधिक बच्चों को प्रतिभाग के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। उन्होंने जीवन में परिश्रम के महत्व पर चर्चा की।

डीआईओएस पीएन सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भावी जीवन में सफलता व उज्जवल भविष्य के निर्माण का मूलमंत्र है - टाइम मैनेजमेंट, लाइफ मैनेजमेंट, कठिन परिश्रम और अनुशासन। आप सभी असीम क्षमताओं से संपन्न हैं। शिक्षिकाओं का मार्गदर्शन और आपकी मेहनत मिलकर आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। उन्होंने बड़े ही रुचिकर ढंग से जीवंत उदाहरणों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सफल व्यक्तित्वों के आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करते हुए  छात्राओं को अभिप्रेरित किया।

शिक्षा के साथ सही करियर के चुनाव हेतु छात्राओं से नियमित संवाद और काउंसिलिंग पर जोर दिया। इसके साथ-साथ उन्होंने सफल जीवन के लिए अच्छे आहार, व्यवहार और विचार के महत्व पर बल देते हुए छात्राओं को इन्हें अपने जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया। छात्राओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ तथा मानसिक रूप से सक्रिय रहने के लिए नियमित रूप से खेलों को भी समय देने के लिए प्रेरित किया।

डीआईओएस पी एन सिंह ने शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी विषय की शिक्षिकायें नियमित रूप से छात्राओं से अपने विषय में उच्च अध्धयन के क्षेत्र प्रमुख संस्थानों तथा उस विषय में भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए उनका सतत मार्गदर्शन करें। डीआईओएस ने शिक्षिकाओं से संवाद करते हुए   छात्राओं के सर्वांगीण विकास के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें - बहराइच : शादी में हर्ष फायरिंग करने वाले दो गिरफ्तार