रुद्रपुर: एक माह में यूएस नगर में मात्र 119 कुंतल गेहूं की खरीद

रुद्रपुर: एक माह में यूएस नगर में मात्र 119 कुंतल गेहूं की खरीद

रुद्रपुर, अमृत विचार। कुमाऊं में गेहूं की खरीद शुरू हुए एक माह से अधिक बीत चुका है, लेकिन अब तक ऊधमसिंह नगर के क्रय केंद्रों पर मात्र 119 कुंतल गेहूं की ही खरीद हुई है, जबकि नैनीताल और चंपावत जनपद में खुले क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद शून्य है। खाद्य विभाग के अधिकारी इसका कारण बाजार भाव को मान रहे हैं। 

कुमाऊं में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो गयी है। इसके लिए विभिन्न एजेंसियों के 178 क्रय केंद्र खोले गये हैं। अप्रैल के शुरुआती दिनों में तेज बारिश और आंधी से खेतों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी थी। इसके बाद नमी अधिक होने के कारण किसान क्रय केंद्रों तक नहीं पहुंचे।

वहीं खाद्य विभाग को मौसम खुलने और नमी सुखाने के बाद किसानों के क्रय केंद्रों में आने की उम्मीद थी, लेकिन उम्मीद के अनुसार किसान क्रय केंद्रों पर नहीं पहुंचे। वहीं गेहूं खरीद शुरू होने के बाद अब तक ऊधमसिंह नगर के दो-तीन क्रय केंद्रों में 119 कुंतल गेहूं की खरीद हुई है, जबकि चंपावत जनपद में खुले और नैनीताल जनपद में खुले क्रय केंद्रों में खरीद शून्य हुई है।

आरएफसी विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस बार बाजार में गेहूं के रेट 2300 से 2400 रुपये प्रति कुंतल के करीब हैं। इसके अलावा किसानों के बीज वाला गेहूं भी अच्छे भाव में बिक रहा है। इस कारण किसान क्रय केंद्रों की ओर रुख नहीं कर रहे हैं।


कई क्रय केंद्रों में सिर्फ पंजीकरण कराने तक सीमित रहे किसान
आरएफसी विभाग के डिप्टी आरएमओ अशोक कुमार पूरे कुमाऊं के क्रय केंद्रों का भ्रमण कर चुके हैं। इस दौरान कुछ क्रय केंद्रों को छोड़ दिया जाए तो किसान केंद्रों में पहुंच ही नहीं रहे हैं। डिप्टी आरएमओ ने बताया कि रुद्रपुर, किच्छा और सितारगंज में खाद्य विभाग के क्रय केंद्रों में तीन-चार किसान पंजीकरण कराने के लिए तो पहुंचे, लेकिन गेहूं लेकर नहीं आये। 

 
इस बार बाजार भाव अधिक होने और किसानों को बीज वाले गेहूं का भाव अधिक मिलने के कारण किसान क्रय केंद्रों में नहीं पहुंच रहे हैं। इस कारण ऊधमसिंह नगर के कुछ क्रय केंद्रों में 119 कुंतल गेहूं की खरीद हुई है, जबकि नैनीताल और चंपावत जनपद में खरीद शून्य हुई है।
-बीएस चलाल, आरएफसी, कुमाऊं