अलीगढ़ : सही समय पर परीक्षा शुल्क न जमा करने पर नहीं खुलेंगी 200 से ज्यादा कॉलेजों की लॉगिन आईडी

अमृत विचार, अलीगढ़ । सही समय पर परीक्षा शुल्क ना जमा करने पर राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय ( आरएमपीयू ) से संबद्ध 200 से ज्यादा महाविद्यालयों की लॉगिन आईडी अब नहीं खुलेगी। यह आईडी लगातार खुलती रहे, इसके लिए महाविद्यालयों को 15 मई तक सभी तरह का परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। शैक्षिक सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए वेब पंजीकरण शुरू हो गया है। विश्वविद्यालय के शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार नए सत्र में प्रवेश, परीक्षा व अन्य गतिविधियां संपन्न होनी है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा शुल्क की समीक्षा करने पर पाया गया कि अधिकांश महाविद्यालयों का परीक्षा शुल्क लंबित है। शुल्क जमा करने को लेकर प्राचार्य व प्रबंधक संवेदनशील नहीं है। कुलपति के आदेश पर एक बार फिर राजकीय, अनुदानित, स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के प्राचार्यों और प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि सभी तरह का परीक्षा शुल्क 15 मई तक हर हाल में जमा कर दें। वरना 2023-24 में प्रवेश के लिए महाविद्यालय की लॉगिन आईडी खोलना संभव नहीं होगा।
ये भी पढ़ें - आगरा : युवक की गोली मारकर हत्या, खेत में पड़ी मिली लाश