आगरा : युवक की गोली मारकर हत्या, खेत में पड़ी मिली लाश

अमृत विचार, आगरा । थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में युवक की हत्या कर दी गई। युवक अकबरा का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना की जानकारी आज सुबह तब हुई जब गांव वाले खेतों की ओर टहलने निकले। गांव वालों की सूचना पर सिकंदरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फिर मामले की जांच शुरू कर दी।
अकबरा गांव में खेत में गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। वहीं मौके पर शराब की बोतल और पानी के गिलास भी मिले। सूचना मिलने पर सिकंदरा इंस्पेक्टर आनंद सही समय पर पहुंच गए। गांव वालों से उसकी शिनाख्त कराई गई पर कोई पहचान नहीं कर सका। पुलिस को उसकी जेब से वोटर आई कार्ड और पैन कार्ड मिला, जिसके अनुसार उसका नाम सुमित पुत्र हेम सिंह निवासी आनंद विहार कॉलोनी थाना जगदीशपुरा है। युवक को गोली लगी थी और उसका सिर भी कुचल दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें - सीतापुर : मामूली विवाद में लोगों पर ताना कट्टा, आरोपी गिरफ्तार