हेलमेट न लगाना पड़ा भारी: कानपुर में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष के भाई को कार ने मारी टक्कर, दीवार से टकराकर मौत

हेलमेट न लगाना पड़ा भारी: कानपुर में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष के भाई को कार ने मारी टक्कर, दीवार से टकराकर मौत

कानपुर, अमृत विचार। यातायात विभाग शहरवासियों को नियमों का पालन कराने के लिए रोजाना जागरूक कर रहा है। लेकिन इसके बाद भी लोग नहीं चेत रहे हैं। बिना हेलमेट जरा सी लापरवाही के कारण नाबालिग और युवक की जान चली गई। सचेंडी के बाद ये दर्दनाक हादसा नजीराबाद थानाक्षेत्र में हुआ। जहां बाइक से जा रहे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष के भाई को तेज रफ्तार कार सवार ने टक्कर मार दी। जिससे वह सीधे दीवार से टकरा गया। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कार सवार भाग निकला। पुलिस के अनुसार हादसे के दौरान युवक ने हेलमेट नहीं लगाया था। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई थी। 
    
सीसामऊ थानाक्षेत्र के द्वारिकापुरी बाजार जरीब चौकी निवासी 30 वर्षीय लकी पासवान फर्नीचर बनाने का ठेकेदार था। परिवार में पत्नी शब्बो, बेटी लावन्या और पन्नती है। मां मुन्नी गृहिणी हैं, वहीं पिता कालीदीन का देहांत हो चुका है। भाइयों में अनिल, रंजीत, संदीप में लकी सबसे छोटा था। बड़े भाई संदीप पासवान भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि छोटा भाई लकी शुक्रवार को बाइक से एनडी कॉलेज वाली गली से जा रहा था। तभी तेज रफ्तार कार सवार ने उसे टक्कर मार दी। बताया कि टक्कर इतनी तेज थी, कि वह सीधा दीवार में टकरा गया। 

दीवार में सिर टकराने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और चालक कार लेकर भाग निकला। हादसा देख स्थानीय लोग दौड़े और पुलिस को सूचना देकर उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई। हादसे की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। शनिवार को हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ रही। इस संबंध में नजीराबाद इंस्पेक्टर राजकेसर के अनुसार सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं, जल्द से जल्द कार और चालक के बारे में पता लगा लिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- Kanpur में नाबालिग की सिर कुचलकर मौत: थार की टक्कर से ट्राला के नीचे आया, बिना हेलमेट बाइक पर सवार था

 

ताजा समाचार

कासगंज: बाबा साहेब पर अभद्र टिप्पणी से भड़का दलित समाज, जमकर चले लाठी-डंडे
IPL 2025 : 'हमें PBKS के खिलाफ तैयार रहना होगा...', लगातार चौथी हार के बाद भी चिंतित नहीं कोच डेनियल विटोरी 
बहराइच: डग्गामार वाहनों के खिलाफ सड़क पर उतरे रोडवेजकर्मी, मुख्य सड़क पर बसें खड़ी कर लगाया जाम, फिर इस बात पर बनी सहमति
चमनगंज क्षेत्र बिजली चोरी के मामले में नंबर वन, ईद खत्म: कानपुर में अब पकड़ी जाएगी चोरी...
कानपुर में युवक ने किशोरी की बीच सड़क भरी मांग: घर ले जाकर पहनाया मंगलसूत्र, बिछिया...मां के विरोध पर पीटा 
बदायूं में पुलिस का चेकिंग अभियान, बिना नंबर वाले ई-रिक्शा किए सीज