Ambedkar Nagar News: अंबेडकरनगर में हमलावरों ने दुकानदार को गोली मारकर किया लहूलुहान, इलाके में सनसनी

Ambedkar Nagar News: अंबेडकरनगर में हमलावरों ने दुकानदार को गोली मारकर किया लहूलुहान, इलाके में सनसनी

अंबेडकरनगर/लखनऊ, अमृत विचार। जिले के बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बसहिया निवासी 45 वर्षीय पिंटू वर्मा को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली लगने की सूचना पर घायल पिंटू वर्मा को परिजनों ने प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।  

बताया जा रहा है कि बसहिया निवासी पिंटू वर्मा पुत्र हंसराज बसखारी ब्लॉक के सामने वेल्डिंग व ट्राली बनाने का कार्य करता है प्रतिदिन की तरहसोमवार को भी देर शाम दुकान बंद करके मोटरसाइकिल लेकर अपने घर जा रहा था। अकबरपुर रोड से गांव की तरफ चंद कदम चला ही था कि अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोली चला दिया जिसमें वह घायल हो गया। गोली चलने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने परिजनों को सूचित किया। 

मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ डायल 112 को दिया तथा घायल पिंटू वर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी लाया गया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों व पुलिस के अनुसार पिंटू वर्मा के दाहिने हाथ में एक गोली लगी हुई है तथा एक गोली पैर में लगी है। घायल के बयान के आधार पर परिजनों द्वारा छह नामजद आरोपियों के विरुद्ध बसखारी थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया है। 

गोली चलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय के साथ क्षेत्राधिकारी नगर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में बसखारी निरीक्षक अश्विनी कुमार मिश्र ने बताया कि घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है तथा मामले की गहनता से जांच की जा रही है एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज : युवा छात्रों के अनैतिक व्यवहार को नियंत्रित करने हेतु विश्वविद्यालयों में हो सुधारात्मक कार्यक्रमों का क्रियान्वयन

ताजा समाचार

Lucknow News : जमानत पर आए आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को स्कूटी से मारी टक्कर, केस वापस न लेने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर किया बदनाम
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने कहा- भारतीय जनशक्ति, कौशल से ‘न्यू कुवैत’ के निर्माण में मदद मिलेगी
KGMU: डॉक्टर और इंजीनियर मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में करेंगे कार्य, IIT Kanpur में संचालित होगा अनोखा मेडिकल स्कूल
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने की रामायण और महाभारत के अरबी अनुवादक और प्रकाशक की सराहना, कही यह बड़ी बात
Ayodhya News : छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने की थी खुदकुशी, परिजनों ने शिक्षक पर गंभीर आरोप
तेलंगाना विधानसभा में गूंजा संध्या थिएटर केस: सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा- अनुमति न मिलने के बाद भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए अल्लू अर्जुन