बरेली: पॉक्सो एक्ट के आराेपी को भगाने के लिए थाने में किया हमला

आरोपी के परिवार वालों ने थाने में घुसकर महिला पुलिसकर्मी से की मारपीट, वर्दी फाड़ी, पुलिस ने चार महिलाओं सहित छह लोगों को भेजा जेल, रविवार सुबह आरोपी को पुलिस ने पकड़ा था

बरेली: पॉक्सो एक्ट के आराेपी को भगाने के लिए थाने में किया हमला

बरेली/शीशगढ़, अमृत विचार : शीशगढ़ थाने में रविवार को पॉक्सो एक्ट के आरोपी को छुड़ाने के लिए परिवार वालों ने हमला बोल दिया। थाने में घुसकर महिला पुलिसकर्मियों से मारपीट की और वर्दी फाड़ दी। किसी तरह वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हालात पर काबू किया। पुलिस ने चार महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें - बरेली: 10 नगर निकायों में नहीं हुआ एक भी मतदान, 98 मतदान कार्मिकों ने की पोस्टल बैलेट से वोटिंग

20 मार्च को एक व्यक्ति ने शीशगढ़ निवासी सब्बू मियां समेत उसके परिवार के सात लोगों पर नाबालिग बेटी को भगा लेने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने लड़की को बरामद कर परिवार वालों को सौंप दिया था लेकिन आरोपी फरार चल रहा था। रविवार सुबह पुलिस ने सब्बू को पकड़ लिया और उसे थाने ले आई। इसके बाद परिवार वाले थाने पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए आरोपी को छुड़ाने का प्रयास करने लगे।

संतरी पहरे पर मौजूद महिला सिपाही निशा ने रोकने का प्रयास किया तो परिजनों ने सिपाही के साथ मारपीट की, जिसमें उसे चोटें आईं और वर्दी फट गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ओर महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला सिपाही ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को भागने से बचाया और परिवार वालों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में वांछित आरोपी सब्बू और महिला आरक्षी के साथ मारपीट करने वाली सभी महिलाओं सहित कुल छह लोगों को भी एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पाॅक्सो एक्ट में वांछित आरोपी को पकड़ा गया था। परिवार वालों ने थाने में आकर महिला पुलिस कर्मी के साथ मारपीट की और आरोपी को भगाने का प्रयास किया। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।- इंस्पेक्टर विजय कुमार, शीशगढ़

ये भी पढ़ें - बरेली: छात्रों की फिर बनेगी ईमेल आईडी और स्कूलों की वेबसाइट