बरेली: छात्रों की फिर बनेगी ईमेल आईडी और स्कूलों की वेबसाइट

वेबसाइट के जरिए छात्रों का जुड़ा रहेगा स्कूल से संपर्क

बरेली: छात्रों की फिर बनेगी ईमेल आईडी और स्कूलों की वेबसाइट

बरेली, अमृत विचार : माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत छात्रों की शिक्षा गुणवत्ता और स्कूलों में आधुनिकता लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सीबीएसई की तर्ज पर पिछली बार की तरह इस बार भी माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत सभी छात्रों की ईमेल आईडी तैयार कराने का निर्देश दिए गए हैं, लेकिन पिछली बार कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्रों की सिर्फ 60 प्रतिशत आईडी तैयार हाे पाई थी।

ये भी पढ़ें - बरेली: खून की जांच के बिना किसी भी बीमारी का इलाज मुश्किल

डीआईओएस सोमारू प्रधान का कहना है कि छात्रों को ईमेल आईडी बनाने से उन्हें विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन शिक्षा लेने में सहायता मिलेगी। इससे उन्हें अपने स्कूल और शिक्षकों से अधिक संपर्क करने में भी मदद मिलेगी। छात्रों को अपनी ईमेल आईडी बनाने के लिए एक आधिकारिक प्रक्रिया से गुजरना होगा और उन्हें समझाया जाएगा कि वे अपने ईमेल अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए कैसे देखभाल कर सकते हैं।

बताया कि सभी माध्यमिक स्कूलों को अपनी वेबसाइट भी तैयार करनी है, इसके लिए प्रधानाचार्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। कहा कि स्कूल अपनी वेबसाइट पर अपने विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों, समाचार और अन्य जानकारी भी साझा कर सकेंगे। इससे छात्रों को अपने स्कूल के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि विद्यालयों को वेबसाइट पर एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के माध्यम से होने वाले कार्यक्रमों के अलावा विद्यालयों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी, रैली आदि कार्यक्रमों के फोटो, वीडियो भी अपलोड करने होंगे।

ये भी पढ़ें - बरेली: एयरफोर्स की बाउंड्री से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर बनेगा तालाब