बरेली: 10 नगर निकायों में नहीं हुआ एक भी मतदान, 98 मतदान कार्मिकों ने की पोस्टल बैलेट से वोटिंग

बरेली: 10 नगर निकायों में नहीं हुआ एक भी मतदान, 98 मतदान कार्मिकों ने की पोस्टल बैलेट से वोटिंग

बरेली, अमृत विचार : राजकीय इंटर कॉलेज में पोस्टल बैलेट से चल रही वोटिंग की रफ्तार काफी सुस्त है। रविवार को जिले की 10 नगर निकायों से एक भी मतदान कार्मिक ने वोट नहीं डाले, जबकि नगर निगम से लेकर बाकी निकायों से 98 वोट डाले गए हैं। जीआईसी में पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए 10 केंद्रों पर 3 मई से वोटिंग चल रही है। 8 मई तक वोट पड़ने हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: 8711 किसानों के फसलों के नुकसान की होगी भरपाई

रविवार को 98 मतदान कार्मिकों ने वोट डाले, जिनमें नगर निगम में 62, नवाबगंज नगर पालिका में 8, आंवला में 7, बहेड़ी में 5, फरीदपुर में 6 वोट पड़े, जबकि, रिठौरा में 1, धौराटांडा में 3, मीरगंज में 1, फतेहगंज पश्चिमी में 3, विशारतगंज में 2 वोट डाले गए। वहीं ठिरिया निजावत खां, फतेहगंज पूर्वी, सेंथल, देवरनियां, रिछा, फरीदपुर, शेरगढ़, शाही, शीशगढ़, सिरौली से एक भी कार्मिक ने मतदान नहीं किया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: छात्रों की फिर बनेगी ईमेल आईडी और स्कूलों की वेबसाइट