हल्द्वानी: नंदी हत्याकांड - शून्य में सुराग तलाश रही पुलिस को मिला बीड़ी का बंडल

एक पड़ोसी महिला से भी नंदी के विवाद की बात आ रही है सामने

हल्द्वानी: नंदी हत्याकांड - शून्य में सुराग तलाश रही पुलिस को मिला बीड़ी का बंडल

हल्द्वानी, अमृत विचार। शून्य में सुराग तलाश रही पुलिस को नंदी हत्याकांड में नया सुराग मिला है। पता लगा है कि नंदी की उसकी हत्या से पहले कुछ लोगों से विवाद हुआ था। जिसमें उसकी एक पड़ोसी महिला भी शामिल है। जबकि एक और अहम लीड बीड़ी का बंडल है। इस बीड़ी के बंडल को लेकर भी नंदी का एक व्यक्ति से विवाद हुआ था। हालांकि यह अभी तक साफ नहीं है कि इस हत्याकांड की उलझी गुत्थी किस डोर से सुलझेगी।

  हैड़ागज्जर गोरापड़ाव निवासी 48 वर्षीय नंदी की लाश बीते गुरुवार को उसी के बाथरूम में मिली थी। इस निर्मम हत्याकांड का सबसे अहम सुराग फिलहाल पुलिस घटना स्थल से मिले टिफिन को मान रही है, लेकिन टिफिन किसका है यह अभी तक साफ नहीं है। बेटे की दुश्मनी के एंगल को भी पुलिस टटोल रही है। सूत्रों की मानें तो अब ताजा छानबीन में पुलिस को दो अहम लीड मिली है।

जानकारी मिली है कि हत्या से पहले नंदी का अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला से विवाद हुआ था। इस महिला से पुलिस ने पूछताछ की है, लेकिन अभी तक कत्ल की बात सामने नहीं आई है। इसके बाद पता लगा कि मौत से दो दिन पहले नंदी का एक और व्यक्ति से विवाद हुआ था।

बताया जाता है कि मजदूर दिखने वाला यह व्यक्ति नंदी की दुकान से बीड़ी खरीदने आया था और उधारी को देकर दोनों के बीच तीखी कहासुनी हो गई थी। इस व्यक्ति ने जाने से पहले नंदी को जान से मारने की धमकी भी दी थी। हालांकि धमकी देने वाले इस व्यक्ति का चेहरा अभी तक साफ नहीं है। एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि टीमें लगातार हत्याकांड के खुलासे को लेकर काम कर रही है। कुछ अहम सुराग भी मिले हैं। पुलिस जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर देगी।

ताजा समाचार

अनुभवी फॉरवर्ड वंदना कटारिया ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को कहा अलविदा, बोलीं-भारत की जर्सी पहनने का गर्व हमेशा मेरे मन में गूंजता रहेगा
होटल में गोलीबारी: एक कांस्टेबल समेत चार गिरफ्तार, दो पिस्तौल, एक कार बरामद, जानें पूरा मामला
बरेली: प्रेम प्रसंग के विवाद में आमने-सामने आए दो पक्ष, मारपीट में चार घायल
लखीमपुर खीरी: ट्रैफिक लाइट सिग्नल से होगा जाम पर काबू, जल्द ही यातायात में सुधार की उम्मीद
मुरादाबाद : अपने पालतू कुत्तों का कराएं पंजीकरण, अन्यथा पकड़ ले जाएगी नगर निगम की टीम...लगेगा 20,000 रुपये जुर्माना
ग्रेजुएशन में अप्रेंटिसशिप है जरूरी, UGC ने लिया अहम फैसला