अयोध्या निकाय चुनाव 2023: जनसंपर्क के साथ विभिन्न वर्गों से सीधा संवाद कर रहे शरद बाबा

अयोध्या, अमृत विचार। नगरीय निकाय चुनाव में दलों के लिए चुनौती बन रहीं निर्दल प्रत्याशी अनीता शरद पाठक का चुनावी जनसम्पर्क चरम पर है। रोजाना वार्डों में सघन जनसंपर्क के साथ-साथ विभिन्न वर्गों के साथ सीधा संवाद किया जा रहा है।
वहीं शनिवार को मित्रमंच के राष्ट्रीय प्रमुख शरद पाठक बाबा ने फिर एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वार्डो के कच्चे रास्तों को पक्का किया जाएगा, ऐसे सभी मार्गों पर इंटरलाकिंग लगायी जायेगी। उन्होंने कहा कि पक्की नालियों के निर्माण के साथ हर वार्ड स्ट्रीट लाइट से आच्छादित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जलभराव की समस्या के समाधान के लिए वृहद कार्ययोजना बनाई जायेगी। कहा कि जहां सुविधाओं नहीं है उन्हें सुविधाएं प्रदान करने के बाद ही हाऊस टैक्स लिया जायेगा। इससे पूर्व भाजपा से बागी निर्दलीय प्रत्याशी अनीता शरद पाठक बाबा ने अयोध्या महानगर क्षेत्र के कृष्णानगर वार्ड संख्या 11 में जनसंपर्क अभियान चलाया।
लोगों से ईवीएम पर शंख का बटन दबाकर कर आशीर्वाद मांगा। जनसंपर्क के दौरान
चुनाव चिन्ह शंख से निर्दलीय प्रत्याशी अनीता पाठक के पक्ष में पत्रक का भी वितरण किया गया। जनसंपर्क अभियान में राजेंद्र निषाद, यश पाठक बाबा, शरद प्रताप सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र यादव, आकाश यादव, ललित शर्मा, राधेश्याम यादव, दीपक यादव, चंदन यादव, अनिल देव पांडे, पवन द्विवेदी, श्याम जी भारती, शिवा शर्मा, तुषार, कल्लू पांडे, देशराज यादव, अजीत यादव आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: कड़ी सुरक्षा के बीच हुई ईद की नमाज, मांगी अमन-चैन की दुआ