मुरादाबाद : अधिवक्ताओं ने की 'एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू' कराने की मांग, सपा सांसद डॉ. एसटी हसन को सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद : अधिवक्ताओं ने की 'एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू' कराने की मांग, सपा सांसद डॉ. एसटी हसन को सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट संघर्ष समिति मुरादाबाद ने सपा सांसद डॉ. एसटी हसन को ज्ञापन सौंपकर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने की मांग की गई है। सांसद को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि देश में अधिवक्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं, कई शहरों में अधिवक्ताओं की हत्या हो गई हैं। 

उन्होंने बताया कि द्वारिका दिल्ली में अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रयागराज में अधिवक्ता उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। हरदोई में अधिवक्ता अमित शुक्ला की सरेआम बदमाशों द्वारा बोलेरो कार चला कर हत्या कर दी गई। इसके अलावा लगातार पैरवी के दौरान अधिवक्ताओं को धमकियां मिल रही हैं और उनके खिलाफ झूठे मुकदमे भी दर्ज कराए जा रहे हैं। यदि इस तरह लोग अधिवक्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराते रहे तो वह अपना कार्य कैसे करेंगे। जो अधिवक्ता भारत के संविधान व कानून के सहारे सभी को सुरक्षित रखता है, वह आज खुद असुरक्षित महसूस कर रहा है। 

वहीं राजस्थान सरकार द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कर दिया गया है। अब अधिवक्ताओं के हित में पूरे भारत में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू होना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र दिवाकर, आदित्य राघव, विशाल भारद्वाज, विनय कुमार विकल, मोहम्मद कमाल अहमद, विकास अग्रवाल और मोहित विश्नोई समेत अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : भोजपुर में नकली नोटों की खेप बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार