खटीमा: सड़क हादसे में घायल ग्रामीण ने रास्ते में तोड़ा दम 

चंपावत नगर के पास रात को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

खटीमा: सड़क हादसे में घायल ग्रामीण ने रास्ते में तोड़ा दम 

पुलिस ने खटीमा नागरिक अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

खटीमा, अमृत विचार। चंपावत में हुए सड़क हादसे में घायल एक ग्रामीण ने हायर सेंटर हल्द्वानी ले जाते समय सितारगंज के पास दम तोड़ दिया। जिसका नागरिक अस्पताल खटीमा में पोस्टमार्टम किया गया।

परिजनों ने बताया कि सुरेश को रात करीब 11 बजे चंपावत से पैदल घर लौटते समय अज्ञात वाहन ने रौंद दिया था। जो रिश्तेदार के पास लोहाघाट के बापरू में होने वाले जनेऊ संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन, चंपावत से देर शाम को वाहन न मिलने पर घर लौट रहे थे।

शुक्रवार को नागरिक अस्पताल में चंपावत के नागर गांव निवासी संदीप अंखोलिया ने बताया कि उसके पिता 51 वर्षीय सुरेश चंद्र अंखोलिया गुरुवार की देर शाम को घर से लोहाघाट के बापरू में मामा के घर जा रहे थे। लेकिन कोई वाहन न मिलने के कारण वह वापस घर लौट रहे थे।

इस बीच गौरल गेट के समीप अज्ञात वाहन ने करीब 11 बजे उनको टक्कर मार दी। उनको रात में ही अस्पताल से हायर सेंटर रेफर होने पर 108 वाहन से हल्द्वानी ले जा रहे थे कि सितारगंज के पास दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव खटीमा अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया कि परिवार में उनके तीन पुत्र कुलदीप, गौरव व संदीप है। इस मामले में चंपावत पुलिस को सूचना देने की बात कही गई।  

 

ताजा समाचार