रुद्रपुर: एक असली नोट के बदले तीन नकली नोट का ऑफर लेकर आये थे काशीपुर, पकड़े गए

आठवीं पास है मास्टर माइंड राजेंद्र, जबकि दूसरा सदस्य बूटा सिंह हैं बीबीए पास

रुद्रपुर: एक असली नोट के बदले तीन नकली नोट का ऑफर लेकर आये थे काशीपुर, पकड़े गए

रुद्रपुर, अमृत विचार। ऊधमसिंह नगर पुलिस के हत्थे चढ़े नकली नोट बनाने वाले गिरोह के सदस्य काशीपुर समेत अन्य इलाकों में एक असली नोट के बदले तीन नकली नोट का ऑफर लेकर आये थे। 2208500 रुपये नकली नोटों की आठ लाख रुपये में डील भी हुई थी, लेकिन ऑफर लेने वालो ने इसे लेने से इंकार कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी और धरे गये। पकड़ा गया मास्टरमाइंट राजेंद्र सिंह उर्फ राजू आठवीं पास है, जबकि दूसरा सदस्य बूटा सिंह बीबीए पास है।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पकड़े गये गिरोह के सदस्य पिछले लम्बे समय से इस धंधे से जुड़े हुए हैं। पुलिस पूछताछ में सदस्यों ने भोगपुर थाना बड़ापुर जिला बिजनौर स्थित सीएचसी सेंटर में में प्रिंटिंग मशीन से नकली नोट छापने की बात भी स्वीकार की है। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये गिरोह के सदस्य उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर व अन्य कई जनपदों में काफी लम्बे समय से सक्रिय थे।

यहां वे कई लोगों को नकली नोट बेचकर काफी पैसा कमा चुके हैं। एसएसपी ने बताया कि काशीपुर में भी काफी पैसा कमाने की लालच में गिरोह के सदस्य नकली नोटों को बेचने के लिए आये थे। इसके लिए बकायदा नोट खरीदने वाले को एक असली नोट के बदले तीन नकली नोट देने का ऑफर भी दिया था। इस बीच नकली नोट खरीदने वालों ने नोट तो नहीं खरीदे लेकिन पुलिस को सूचना दे दी।

सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को दबोच लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये सदस्यों से अभी काफी जानकारी जुटायी जानी है। इसके लिए एक विशेष विवेचना टीम भी गठित की गयी है। इसमें एसपी काशीपुर, एसपी सिटी, एसओजी, काशीपुर कोतवाल को शामिल किया गया है।

मास्टमाइंड राजेंद्र के खिलाफ मुकदमे हैं दर्ज
रुद्रपुर। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ काशीपुर में उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ काशीपुर में धारा 34, 489(ए), 489(बी), 489(बी), 489(डी) के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मास्टमाइंड राजेंद्र सिंह उर्फ राजू के खिलाफ थाना आईटीआई में पूर्व में धारा 417, 420, 468, 471 के तहत मुकदमा भी दर्ज है। वहीं दूसरे गिरोह के सदस्य बूटा सिंह का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

एसएसपी ने की 2500 रुपये नकद इनाम की घोषणा
रुद्रपुर। एसएसपी ने बताया कि नकली नोट बनाने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली टीम को उनकी ओर से 2500 रुपये नकद इनाम की घोषणा की गयी है। टीम में एसओजी प्रभारी विजेंद्र शाह, एसओजी एसआई भुवन चंद्र जोशी, ललित बिष्ट, हेट कांस्टेबल विनय कुमार, ललित कुमार, कांस्टेबल नीरज भोज, कैलाश तोमक्याल, प्रदीप कुमार, भूपेंद्र आर्या, विरेंद्र रावत, गोकुल टम्टा, गणेश पांडे, पंकज बिनवाल के साथ ही थाना काशीपुर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनोज रतूड़ी, एसआई अशोक कांडपाल, नवीन बुधानी, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, नवीन शर्मा आदि शामिल हैं।

ताजा समाचार