रामपुर : जिले में चार और कोरोना संक्रमित मिले, आरटीपीसीआर जांच में हुई संक्रमण की पुष्टि

रामपुर, अमृत विचार। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में चार और नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। संक्रमितों के मिलने के बाद उपचार के लिए होम क्वारंटीन करा दिया गया है। जनपद में अब 65 संक्रमित मिल चुके हैं।
संक्रमित पनवड़िया निवासी 25 वर्षीय, बिलासपुर के जनुनागर 48 वर्षीय, भोट के गांव दरियागढ़ 65 वर्षीय, जबकि सिविल लाइंस स्थित पीडब्लूडी के 38 वर्षीय में कोरोना संक्रमण मिले हैं। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों के भी जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं।
नोडल अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को एंटीजन 216 जांचों में से एक संक्रमित, जबकि आरटीपीसीआर 238 लोगों की जांचों में संक्रमित नहीं मिला है। संक्रमितों के मिलने से सक्रिय मरीजों की संख्या 65 पहुंच गई है। जनपद में अब तक 15046 संक्रमित मिल चुके है।
49 संक्रमित दे चुके हैं संक्रमण को मात
जनपद में जिस तरह से संक्रमित मिल रहे हैं। आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो 65 संक्रमित मिल चुके हैं। उनमें 49 संक्रमितों का होम आइसोलेशन पूर्ण हो गया है। जनपद में पहला संक्रमित 15 मार्च को मिला था। उसके बाद संक्रमितों के मिलने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसपी सिंह का कहना है कि 65 संक्रमित मिले है कि जिसमें 49 संक्रमित स्वस्थ्य हो गए हैं। मौजूदा समय में 16 मरीज सक्रिय है। संक्रमण के बचने के लिए एहतियात बरतें।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : फर्जी वोट डालने का विरोध करने पर निर्दलीय प्रत्याशी का सिर फोड़ा