रामपुर : फर्जी वोट डालने का विरोध करने पर निर्दलीय प्रत्याशी का सिर फोड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सूचना के बाद मौके पर पहुंची घायल को कराया अस्पताल में भर्ती, घेर मर्दान खां में आप और भाजपा प्रत्याशी आए आमने-सामने

रामपुर के धेर मर्दान खां में भिड़ते प्रत्याशी, घायल प्रत्याशी मोअज्जम।

रामपुर, अमृत विचार। फर्जी वोटिंग को लेकर वार्ड 32 के निर्दलीय सभासद प्रत्याशी मोअज्जम के विरोध करने पर सपा प्रत्याशी सभासद शमीम और उसके समर्थकों ने उसके गाली गलौच कर दी। जिसके बाद लाठी डंडे चलने लगे। जिसमें मोअज्जम का सिर फट गया। सूचना के बाद पुलिस आ गई। घायल को जिला अस्पताल में  भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। 

इसके अलावा घेर मर्दान खां में भाजपा सभासद प्रत्याशी नवेद कुरेशी हैं। वोटिंग के दौरान आप  प्रत्याशी के पति मामून शाह वहां पर  पहुंच गए। उसके बाद नवेद से वोटरों को रोकने का आरोप लगाने लगे। जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों के समर्थकों को कोतवाली ले आई। जहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

 स्थानीय निकाय चुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई। दोपहर के समय वार्ड 32 के निर्दलीय प्रत्याशी मोअज्जम और सपा प्रत्याशी शमीम मियां के बीच फर्जी वोटिंग को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों प्रत्याशियों में गाली गलौच के साथ बात मारपीट तक पहुंच गई। शमीम मियां के गुस्साए समर्थकों ने मोअज्जम का डंडा मारकर सिर फोड़ दिया। 

जिससे वह लहूलुहान हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में गंज थाने में सभासद प्रत्याशी सहित तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। गंज प्रभारी लव सिरोही का कहना कि फर्जी वोटिंग की शिकायत पर प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। वहीं दूसरी ओर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला घेर मर्दान खां में नवेद कुरैशी भाजपा प्रत्याशी हैं।

 दोपहर के समय आप चेयरमैन प्रत्याशी के पति मामून शाह वहां पर पहुंच गए। नवेद से वोटरों को रोकने का आरोप लगाने लगे। जिसके बाद दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए। वहां से दो युवको मारकर भगा दिया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों के समर्थकों को थाने ले आई। शहर कोतवाली प्रभारी गजेंद त्यागी का कहना है कि वोटिंग को लेकर कहासुनी हो गई थी। दोनों ने लिखित में समझौता हो गया है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : छिटपुट हंगामे के बीच हुआ मतदान, फर्जी वोटिंग के आरोप में कई जगह भिड़े प्रत्याशी व समर्थक

संबंधित समाचार