अयोध्या : पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी जवानों को लेकर आज रवाना होगीं रोडवेज की 22 बसें

अमृत विचार, अयोध्या । नगर निकाय चुनाव के पहले चरण को सकुशल संपन्न करने के लिए जनपद से रोडवेज की 22 बसें सोमवार को पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी जवानों को लेकर रवाना होंगीं। पहले चरण में मतदान 4 मई को होना है। पहले चरण के नगर निकाय चुनाव के मतदान को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए परिवहन निगम के अयोध्या डिपो से कुल 22 बसों की मांग की गई है। इन बसों से पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी जवानों को पहले चरण में 4 मई को आयोजित चुनाव के लिए हरदोई, उन्नाव, रायबरेली और सीतापुर जनपद जाना है।
रोडवेज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आदित्य प्रकाश ने रविवार को बताया कि परिवहन निगम को जिला कमांडेंट होमगार्ड की ओर से 17 और पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक की ओर से 5 बसों के उपलब्धता की डिमांड आई है। इसके लिए चालक और परिचालकों की तैनाती कर कुल 22 बसों को सोमवार को संबंधित को उपलब्ध कराने की व्यवस्था पूरी कर ली गई है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : 7 देशी, 4 विदेशी और 2 बीयर की दुकानों की हुई नीलामी