मुरादाबाद : 'दिव्य फैशन तड़का' के विनर बने अक्षय-प्रशंसा

तम्बाकू निषेध जागरूकता को रोटरी क्लब मुरादाबाद मिडटाउन ने आयोजित किया फैशन शो

मुरादाबाद :  'दिव्य फैशन तड़का' के विनर बने अक्षय-प्रशंसा

रोटरी क्लब मुरादाबाद मिडटाउन की ओर से आयोजित फैशन शो के माध्यम से तंबाकू निषेध का संदेश देने के कार्यक्रम में विजेताओं को सम्मानित करते क्लब के पदाधिकारी

मुरादाबाद,अमृत विचार। तम्बाकू सेवन और धूम्रपान को ना कहकर स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए रोटरी क्लब मुरादाबाद मिडटाउन ने दिल्ली रोड स्थित एक होटल में फैशन शो के माध्यम से नो टोबैको का संदेश देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें प्रतिभागियों और क्लब के पदाधिकारियों ने अपने परिवार से प्रेम करने वाले व्यक्ति को तम्बाकू सेवन तुरन्त त्याग देने के लिए जागरूक किया। 

रोटरी क्लब मुरादाबाद मिडटाउन द्वारा तम्बाकू निषेध जागरूकता अभियान के अन्तर्गत 'से नो टू टोबैको'  थीम पर आयोजित 'दिव्य फैशन तड़का' फैशन शो में रोटरी मण्डल के विभिन्न क्लबों के रोटेरियन प्रतिभागियों ने अपने हुनर दिखाए।  क्लब के अध्यक्ष संजय सिंहल ने बताया कि रोटरी सत्र आरम्भ से ही क्लब द्वारा नुक्कड़ नाटक, होर्डिंग, बैनर, स्टीकर आदि विभिन्न माध्यमों से तम्बाकू निषेध जागरूकता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में कपल फैशन शो में रोटरी क्लबों के सदस्यों ने कपल रैम्प वाक कर 'से नो टू टोबैको' का संदेश दिया।  रोटरी क्लब मुरादाबाद संस्कृति के अक्षय अग्रवाल व प्रशंसा अग्रवाल दिव्य तड़का कपल, रोटरी क्लब मुरादाबाद ग्रेट के सचिव सागर रस्तोगी व रिया रस्तोगी को रनर अप व इसी क्लब के प्रदीप रस्तोगी व  कुसुम रस्तोगी को द्वितीय रनर अप का खिताब मिला। प्रायोजक जैनिका वेन्चर्स के चेयरमैन अभिषेक राज के सौजन्य से सभी प्रतिभागियों को ट्राफी एवम् विनर्स व निर्णायकों को गिफ्ट दिए गए। 

कार्यक्रम का संयोजन विमिता अग्रवाल ने किया। प्रतियोगियों में रोटरी क्लब मुरादाबाद सिविल लाइन्स के राजीव अग्रवाल, गौरव मित्तल, विकास अग्रवाल, रोटरी क्लब मुरादाबाद समर्पण के सुबोध भारद्वाज, सचिन अग्रवाल,  गोपाल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, रोटरी क्लब मुरादाबाद अचीवर्स के अमित अग्रवाल, रोटरी क्लब मुरादाबाद रायल्स के राजीव गोयल, रोटरी क्लब मुरादाबाद के शर्मिताभ सिन्हा, रोटरी क्लब मुरादाबाद ईस्ट के विवेक अग्रवाल, रोटरी क्लब मुरादाबाद सोनकपुर वेस्ट के पंकज माहेश्वरी, रोटरी क्लब बबराला गंगा के  राहुल ने प्रतियोगी श्रेणी में तो मेजबान क्लब के विवेक गोयल,  संजय सिंहल, विवेक अग्रवाल, प्रियंक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, सतेन्द्र गुप्ता,  गोविंद गुप्ता, सागर राय,  एम कुमार, मंजू गोयल, रश्मि गोयल ने गैर प्रतियोगी श्रेणी में कपल रैम्प वाक में प्रतिभाग किया।

मुख्य अतिथि मण्डलाध्यक्ष रोटेरियन दिनेश कुमार शर्मा व सुधा शर्मा तो विशिष्ट अतिथि की भूमिका पूर्व मण्डलाध्यक्ष सुधीर गुप्ता व अनुभा गुप्ता, शामली से आए  पूर्व मण्डलाध्यक्ष दीपक जैन व गीता जैन, पूर्व मण्डलाध्यक्ष  दीपक बाबू व बबिता अग्रवाल, नामित मण्डलाध्यक्ष  दीपा खन्ना व अनिल खन्ना रहे। सभी के प्रति अनीता रस्तोगी ने आभार जताया।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात