बरेली: यात्रियों को झटका, त्रिवेणी समेत नौ जोड़ी ट्रेनें जंक्शन पर अचानक निरस्त

यात्रियों को कोई सूचना तक नहीं, जंक्शन पर काफी देर इंतजार करने के बाद मिली जानकारी

बरेली: यात्रियों को झटका, त्रिवेणी समेत नौ जोड़ी ट्रेनें जंक्शन पर अचानक निरस्त

बरेली, अमृत विचार। पटरी से उतरी रेल सेवाएं यात्रियों के लिए लगातार मुसीबत बनी हुई हैं। शनिवार को सैकड़ों यात्रियों को उस वक्त तगड़ा झटका लगा, जब बरेली जंक्शन से गुजरने के साथ ओरिजिनेट और टर्मिनेट होने वाली आठ जोड़ी ट्रेनों को एकाएक निरस्त कर दिया गया। इसके साथ त्रिवेणी एक्सप्रेस का भी अचानक रूट बदल दिया गया, अब यह ट्रेन अगले 10 दिन तक बरेली जंक्शन से होकर नहीं गुजरेगी। वाराणसी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग को ट्रेनें निरस्त करने का कारण बताया जा रहा है।

आठ जोड़ी ट्रेनों को निरस्त करने की जानकारी शुक्रवार देर रात जंक्शन के अधिकारियों ने आनन-फानन संदेश जारी कर प्रसारित की लेकिन त्रिवेणी एक्सप्रेस का रूट बदलने की खबर यात्रियों को जंक्शन पर पहुंचने तक नहीं हो पाई। जंक्शन पर काफी देर इंतजार के बाद त्रिवेणी के रूट परिवर्तन का पता चला तो उन्हें निराश लौटना पड़ा।

बता दें कि कई दिनों से ब्लॉक लेकर मुरादाबाद से रोजा तक इंजीनियरिंग, रेल पथ, सिग्नल, टेलीकॉम, ओएचई से संबंधित काम कराए जाए रहे थे। सबसे बड़ा काम बंथरा स्टेशन पर नॉन इंटर लॉकिंग का होना था। माना जा रहा है कि इसी बीच बंथरा में भी नॉन इंटर लॉकिंग का काम भी किया जा सकता है। ऐसे में यात्रियों की दिक्कत और बढ़ सकती है।

इससे पहले पिछले दिनों रसुइया में लॉन्ग हॉल लूप लाइन और बंथरा में अतिरिक्त लूप लाइन के नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया गया था। रसुइया में तो काम पूरा कर लिया गया लेकिन स्टाफ कम होने के कारण बंथरा में काम नहीं कराया जा सका। अधिकारी नौ मई के बाद बंथरा में काम शुरू होने की बात कह रहे हैं। ऐसा हुआ तो दोबारा ब्लॉक लेना पड़ेगा।

शेड्यूल : कौन-कौन सी ट्रेनें कब-कब रहेंगी निरस्त
उत्तर रेलवे मुख्यालय से जारी पत्र के मुताबिक 14235/36 वाराणसी-बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस 29/30 अप्रैल से 8/9 मई तक, 14307/08 प्रयागराज-बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 8 मई तक, 15043/44 लखनऊ जंक्शन-काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 29/30 अप्रैल से 8/9 मई तक, 12583/84 लखनऊ जंक्शन-आनंद विहार-लखनऊ जंक्शन 30 अप्रैल से 9 मई तक, 04379/80 बरेली-रोजा-बरेली पैसेंजर 29/30 अप्रैल 8/9 मई तक, 15119/19 बनारस-देहरादून-बनारस29/30 अप्रैल से 8/9 मई तक, 13257/58 दानापुर-आनंद विहार-दानापुर 29/30 अप्रैल से 8/9 मई तक,

14618/17 अमृतसर-बनमंखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 29 अप्रैल व 5 मई से 8,5/10 मई तक निरस्त किया गया है। 15073/74/75/76 टनपुर-शक्तिनगर/ सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस को 29/30 अप्रैल से 8/9 मई तक शाहजहांपुर-बरेली-पीलीभीत की जगह शाहजहांपुर-पीलीभीत के रास्ते गुजारा जाएगा। रेलवे बोर्ड के पत्र के मुताबिक मुरादाबाद रेल मंडल में अत्यधिक काम होने के कारण भी ट्रेनों को निरस्त किया गया है।

मालगाड़ियों से कमाई पर जोर, यात्रियों का ख्याल नहीं
रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों को मुरादाबाद रेल मंडल में रेल ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से भी निरस्त किया है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से मालगाड़ियों के ट्रैफिक का दबाव इस कदर बढ़ा है कि यात्री ट्रेनें हर दिन लेट हो रही हैं। चूंकि रेल प्रशासन मालगाड़ियों को प्राथमिकता के आधार पर चलाने के साथ काफी संख्या में समर स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। इस वजह से ऑपरेटिंग विभाग की सिरदर्दी बढ़ गई है। अब रेल प्रशासन के पास यात्री ट्रेनें निरस्त करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: ODOP के तहत 25 लाख के लोन पर मिलेगी 25 फीसदी सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन