Rudrapur News: रंगदारी मामले की साइबर सेल ने शुरू की जांच, सर्राफा व्यापारियों से आतंकी अर्शदीप के नाम से की थी मांग

Rudrapur News: रंगदारी मामले की साइबर सेल ने शुरू की जांच, सर्राफा व्यापारियों से आतंकी अर्शदीप के नाम से की थी मांग

रुद्रपुर, अमृत विचार। पंजाब के आतंकी अर्शदीप ढल्ला के नाम से रंगदारी मांगने के प्रकरण को लेकर ऊधमसिंहनगर पुलिस ने पड़ताल को तेज कर दी है। पूरे नेटवर्क की हकीकत को जानने के लिए आला अधिकारियों ने साइबर सेल को धमकी भरे फोन नंबरों की जांच सौंप दी है। 

पुलिस का मानना है कि सभी कारोबारियों से रंगदारी मांगने का नेटवर्क काशीपुर के कुंडेश्वरी से हो सकता है। इसका कारण कनाडा में छिपकर अपने नेटवर्क को संचालित करने वाले ढल्ला का बेहद करीबी हरजीत सिंह उर्फ काला का गांव भी वही पड़ता है।

बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से आतंकी अर्शदीप ढल्ला के नाम से रंगदारी मांगने की घटना ने ऊधमसिंह नगर पुलिस की नींद उड़ा रखी है। 26 अप्रैल को काशीपुर के चार, बाजपुर के एक और सितारगंज के दो बड़े सर्राफा कारोबारियों से करोड़ों की रंगदारी मांगी गई। 

सभी रंगदारी प्रकरणों में कॉलर ने कनाडा बैठे अर्शदीप ढल्ला के नाम का प्रयोग करते हुए तीन से चार बजे के बीच ही कॉल की। एक ही दिन हुई रंगदारी मांगने की घटना के बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस विभाग को अलर्ट कर दिया था। 

इसके लिए एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह और एसपी सिटी मनोज कत्याल को पूरे प्रकरण में बारीकी से पड़ताल करने का आदेश दिए हैं। जिसके बाद एसपी सिटी मनोज कत्याल ने सितारगंज के दो सर्राफा कारोबारियों के नंबरों पर आने वाली धमकी भरे नंबरों की पड़ताल के लिए साइबर सेल की टीम को लगा दी है। 

जिस पर साइबर सेल की टीम ने 26 अप्रैल को एक साथ आने वाली रंगदारी के नंबरों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि अर्शदीप ढल्ला कनाडा में बैठकर पूरे गैंग का संचालन कर रहा है और उसका बेहद करीबी हरजीत सिंह उर्फ काला भी काशीपुर के कुंडेश्वरी का रहने वाला है। जो महल सिंह हत्याकांड के बाद से कनाडा भाग गया था।

कौन है अर्श डल्ला

सक्रिय गैंगस्टर से आतंकवादी बना अर्श डल्ला मोगा का निवासी है और अब कनाडा में रहता है। वह पिछले काफी समय से गैंगस्टर और आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है। पंजाब पुलिस ने पहले ही अर्श डल्ला के कई मॉड्यूल का पर्दाफाश कर उसके नजदीकी साथियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से आईईडी, हथगोले और घातक हथियार व गोला-बारूद बरामद किया था। तभी से अर्श ढल्ला का नाम सुर्खियों में आया।

यह भी पढ़ें- Jaspur News: नादेही चीनी मिल ने की लक्ष्य से 14 हजार क्विंटल अधिक गन्ने की पेराई

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे