बरेली: इमामत करने गए आलिम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बरेली: इमामत करने गए आलिम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बरेली, अमृत विचार। मस्जिद में इमामत करने गए आलिम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। इस दौरान परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना देवरनिया के रिछा स्टेशन के पास इस्लामनगर निवासी शमशाद अहमद का बेटा आलिम मोहम्मद फैजान पढ़ाई कर रहा था। उसके दोस्त अब्दुल मुस्तफा जो कि मस्जिद में मौलवी है उसका निकाह था। जिस कारण उसने तीन दिन पहले मस्जिद में उसे इमाम के तौर पर रख दिया था। 

फैजान के भाई मोहम्मद रिजवान के पास गांव के लोगों ने सूचना दी कि उसने आत्महत्या कर ली है। घटनास्थल पर परिजनों के पहुंचने से पहले पुलिस ने पंचनामा कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिए। वहीं, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: देश में पहली बार कुत्ते का कूल्हा प्रत्यारोपण करेंगे आईवीआरआई के वैज्ञानिक