संत कबीर नगर : सपा जिलाध्यक्ष ने निर्दलीय प्रत्याशी जगत जायसवाल को समर्थन देने का किया एलान, कार्यकर्त्ता हैरान

संत कबीर नगर : सपा जिलाध्यक्ष ने निर्दलीय प्रत्याशी जगत जायसवाल को समर्थन देने का किया एलान, कार्यकर्त्ता हैरान

अमृत विचार, संत कबीर नगर । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में नगरपालिका खलीलाबाद क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी जगत जायसवाल को पार्टी का समर्थन देने की घोषणा कर दिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने जगत जायसवाल को ही अपना प्रत्याशी घोषित किया था। लेकिन विरोधियों ने साज़िश के तहत पार्टी नेतृत्व को बरगला कर जगत जायसवाल का टिकट कटवा कर नामांकन के आखिरी दिन पवन कुमार छापड़िया को प्रत्याशी घोषित करा दिया। बाद में पार्टी नेतृत्व को साजिश की सच्चाई और जगत जायसवाल की लोकप्रियता से अवगत कराया गया तो पार्टी नेतृत्व ने बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी जगत जायसवाल को समर्थन देने का निर्णय लिया है।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि समाजवादी पार्टी का एक एक पदाधिकारी और कार्यकर्ता जगत जायसवाल बनकर चुनाव लड़ेगा और नगरपालिका खलीलाबाद से जीत का कीर्तिमान स्थापित करेगा। इसी दौरान वरिष्ठ सपा नेता सुनील सिंह ने नगर पंचायत हैंसर बाजार से पूर्व घोषित सपा प्रत्याशी सुभावती देवी की जगह पर निर्दलीय प्रत्याशी मनीषा पासवान को समर्थन देने की घोषणा किया। जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम ने बताया कि नामांकन वापसी के दिन नगर पालिका खलीलाबाद से घोषित सपा प्रत्याशी पवन कुमार छापड़िया और नगर पंचायत हैंसर बाजार से घोषित प्रत्याशी सुभावती देवी द्वारा अपने-अपने नामांकन वापस ले लिये जाएंगे। जिलाध्यक्ष की इस घोषणा से जिले के कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति देखी जा रही है।

एक तरफ नगरपालिका खलीलाबाद क्षेत्र से घोषित सपा प्रत्याशी पवन कुमार छापड़िया और नगर पंचायत हैंसर बाजार से घोषित प्रत्याशी सुभावती देवी अपने कार्यकर्ताओं के साथ जन सम्पर्क अभियान में जुटे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जिलाध्यक्ष की घोषणा ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। अब देखना यह है कि पूर्व में घोषित समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापस लिया जाता है या वे चुनाव मैदान में रहकर सपा के लिए संकट का सबब बनते हैं। कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें सिर्फ सपा के चुनाव निशान साइकिल से ही मतलब है। अन्य कोई चुनाव चिन्ह हमें मंजूर नहीं है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : ट्रैक्टर ने स्कूटी को मारी टक्कर, स्कूल जा रहे बच्चे को रौंदा

ताजा समाचार

Bareilly: रजऊ हादसे के बाद टूटी पूर्ति विभाग की नींद...गैस गोदाम आबादी से हटाने के निर्देश
मिस्र-स्पेन ने गाजा में इजरायली सैन्य अभियान को किया खारिज, अब्देल-फतह अल-सीसी-पेड्रो सांचेज की फोन पर हुई बातची
बुलडोजर के साथ सपा सांसद रामजीलाल के घर पहुंची करणी सेना, राणा सांगा पर दिया विवादित बयान, पथराव में पुलिसकर्मी भी घायल
Kanpur में अधिवक्ता की हत्या के मुख्य आरोपी धीरज और उसकी पत्नी गिरफ्तार; बैसाखी से पीट-पीटकर ली थी जान... 
Punjab Budget 2025: '10 लाख तक मिलेगा कैशलेस इलाज', हरपाल चीमा ने किया बड़ा ऐलान
आनंदमूर्ति गुरु मां लक्ष्य निर्धारण, तनाव मुक्त रहने की देंगी टिप्स; कानपुर के मोतीझील लॉन में होगी अमृत वर्षा