रुद्रपुर: जिला अस्पताल में लगाई दूसरी अल्ट्रासाउंड मशीन, मिल पाएगी मरीजों को राहत

रुद्रपुर: जिला अस्पताल में लगाई दूसरी अल्ट्रासाउंड मशीन, मिल पाएगी मरीजों को राहत

रुद्रपुर, अमृत विचार। जवाहर लाल नेहरू जिला अस्पताल में मरीजों की बढ़ती बेहताशा वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दूसरी अल्ट्रासाउंड मशीन को स्थापित कर दिया है और दूसरी मशीन में मरीजों के लिए शुरू कर दी है। इसके बाद मरीजों को अब घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

बताते चलें कि औद्योगिक नगरी एवं सीमावर्ती यूपी का इलाका होने के कारण जिला अस्पताल में मरीजों की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है। भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेज में ओपीडी करने का निर्णय लिया था। वहीं, अल्ट्रासाउंड की एक ही मशीन होने के कारण अक्सर मरीजों को घंटों अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर इंतजार करना पड़ता था।

बावजूद इसके कई मरीजों को बैरंग ही लौटना पड़ता था। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल स्वास्थ्य प्रबंधन ने अस्पताल परिसर में दूसरी अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित कर दी है। मंगलवार को सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा और पीएमएस डॉ. राकेश कुमार सिन्हा ने इसका उद्घाटन किया। और कोविड -19 के दौरान मिली अल्ट्रासाउंड मशीन को कक्ष 22 में स्थापित करवाया, ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।

प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरके सिन्हा ने बताया कि जल्द ही मशीन का ईकोकार्डियोग्राफी का लाभ मरीजों को मिलेगा। इस मौके पर प्रबंधक डॉ. अजय वीर सिंह, नर्सिंग अधीक्षक नरेंद्र तिवारी, पुनीत माथुर, संतोष मिश्रा, योगेद्र त्रिवेदी, महेंद्र चौधरी, पिंकी बोरा, बबिता सामंत, नितेश कुमार, हेम चंद्र पोखरिया, जेएल शाह आदि मौजूद रहे।