हल्द्वानी: एसटीएच में 15 असिस्टेंट प्रोफेसरों ने संभाला पदभार

हल्द्वानी: एसटीएच में 15 असिस्टेंट प्रोफेसरों ने संभाला पदभार

हल्द्वानी, अमृत विचार। डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में शासन से नियुक्त 34 असिस्टेंट प्रोफेसरों में से 15 ने पदभार संभाल लिया है। इन सभी चिकित्सकों को अलग-अलग विभागों में तैनाती मिली है।
 

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से 171 चिकित्सकों का असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयन किया गया था। जिन्हें राज्य के देहरादून, श्रीनगर, हल्द्वानी और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेजों में तैनाती दी गई थी। जिसमें से हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को 34 असिस्टेंट प्रोफेसर मिले थे।

प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी के अनुसार फार्माकोलॉजी में डॉ. कुणाल शर्मा व डॉ. शुजाउद्दीन, एनेस्थिसिया में डॉ. राहुल सक्सेना, डॉ. पारूल सैनी व  डॉ. चारुल अग्रवाल, जनरल मेडिसिन में डॉ. वैभव कुमार व डॉ. गौरी जंगपांगी, टीबी एंड चेस्ट में डॉ. रवि कुमार शर्मा, एनॉटमी में डॉ. सोनाली थॉमस, स्किन/वीडी में डॉ. अजय कुमार विश्वकर्ता, माइक्रोबायोलॉजी में डॉ. शाम्भवी सिंह, ऑपथैलमोलॉजी में डॉ. प्रतीक कौल व डॉ. पल्लवी मिश्रा, जनरल सर्जरी में डॉ. सुनीता तथा ईएनटी में डॉ. लवी उकावत पदभार संभाव चुके हैं। शीघ्र ही बाकी के चिकित्सक भी पदभार संभाल लेंगे। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के मिलने से अस्पताल में मरीजों को और बेहतर सुविधा मिलेगी।