मुरादाबाद : विवाद की जड़ बना मोबाइल फोन, बातचीत से रोका तो साले ने पीटा

पति पर भड़की महिला ने किया मायके का रुख, पीड़ित पति की गुहार पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

मुरादाबाद : विवाद की जड़ बना मोबाइल फोन, बातचीत से रोका तो साले ने पीटा

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दंपति के बीच मोबाइल फोन विवाद की जड़ बन गया। पति ने पत्नी को मोबाइल फोन पर बातचीत करने से रोका तो महिला आपे से बाहर हो गई। उसने शिकायत पिता व अपने भाई से की। मौके पर पहुंचे साले व ससुर ने दामाद को बेरहमी से पीटा। पीड़ित दामाद की तहरीर पर मझोला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी।

मझोला थाना क्षेत्र में जयंतीपुर करूला के रहने वाले अरकान पुत्र असगर अली ने थाने में तहरीर दी। पुलिस को बताया कि उसका निकाह दस वर्ष पहले नेहा के साथ हुआ। थाना क्षेत्र में ही गागन वाली मैनाठेर की रहने वाली नेहा फिलहाल तीन बच्चों की मां है। अरकान को संदेह है कि उसकी पत्नी पड़ोस में रहने वाले कासिम से चोरी छिपे मोबाइल फोन पर बातें करती है। ऐसे में वह अपनी पत्नी पर नजर रखने लगा।

 पति का दावा है कि पड़ोसी से मोबाइल फोन पर बातचीत के दौरान पत्नी को वह कई बार पकड़ चुका है। इसको लेकर दंपति में विवाद शुरू हो गया। तीखी नोकझोंक के बीच शुक्रवार को नेहा ने आपा खो दिया। पति द्वारा चरित्र पर लगातार उठाई जा रही अंगुली से नेहा इस कदर विचलित हुई कि उसने अपने पिता व भाई को फोन पर सारी बात बता दी।

 महिला के मायके वाले कुछ ही देर में बेटी के पास पहुंच गए। फिर दोनों ने अरकान की पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद नेहा को अपने साथ ले गए। इधर तीन बच्चों का पिता अरकान पत्नी के तीखे बर्ताव व ससुरालियों के हमलावर रुख से हलकान है। उसने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। तहरीर के आधार पर मझोला पुलिस ने अरकान के साले सरफराज व आहयद के अलावा ससुर कमरूल के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक मझोला विप्लव शर्मा ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:- Eid-ul-Fitr 2023 : ईदगाह में जुटे नमाजी, सजदे में झुकाया सिर...मांगी तरक्की दुआ