Eid-ul-Fitr 2023 : ईदगाह में जुटे नमाजी, सजदे में झुकाया सिर...मांगी तरक्की दुआ
ईदगाह के आसपास आकाश में मंडराता रहा ड्रोन कैमरा, छत पर बैठ ईदगाह की निगरानी करते रहे डीएम व एसपी

मुरादाबाद,अमृत विचार। ईद उल फितर का पर्व शनिवार को मनाया गया। सुबह ईदगाह में कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज अदा की गई। ईदगाह के मैदान से लेकर आसपास के क्षेत्र में लगभग दो लाख मुसलमानों ने अल्लाह की बारगाह में सिर झुकाया और मुल्क की तरक्की व अमन-चैन के लिए दुआ की। इसके बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
शहर से लेकर देहात क्षेत्र में ईद उल फितर का पर्व शांति पूर्ण व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईद की नमाज के लिए ईदगाह के मैदान व उसके आसपास प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए थे। सुबह सात बजे से लोगों ने ईदगाह पहुंचना शुरू कर दिया था। आठ बजे तक ईदगाह का मैदान पूरी तरह से भर गया था। नायब शहर इमाम सैय्यद मुफ्ती फहद अली ने ईद की नमाज अदा कराई। जिसमें लोगों ने अल्लाह की बारगाह में सिर झुकाया। नमाज के बाद कुतबा पढ़ा। जिसके बाद शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद ने मुल्क व तरक्की को दुआ कराई। दुआ के बाद शहर इमाम व नायब शहर इमाम ने सभी शहरवासियों व अधिकारियों को ईद की मुबारकबाद पेश की। वहीं लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद मुबारक कहा। दूसरी ओर शहर की मुख्य मस्जिदों में भी अलग-अलग समय पर ईद की नमाज अदा हुई। जिसके बाद पूरा दिन मुबारकबाद और दावतों का दौरा चला।
पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच अदा हुई ईद-उल-फितर की नमाज
मुरादाबाद। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की कड़ी चौकसी के बीच शनिवार को ईद-उल-फितर की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। ईदगाह व इसके आसपास के क्षेत्रों की निगरानी एक तरफ जहां ड्रोन कैमरे से की गई, वहीं दलबल के साथ मौके पर मौजूद रहे डीएम व एसएसपी छतों पर बैठ कर ईदगाह पर नजर गड़ाए रहे। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया। शनिवार सुबह से ईदगाह पर नमाजियों का हुजूम पहुंचने लगा। सुबह करीब सात बजे से ही ईदगाह और उसके आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई। ईदगाह के आसपास छह से अधिक थानों की फोर्स तैनात की गई। चेकिंग के बाद ही नमाजियों को ईदगाह परिसर में प्रवेश मिला। सुबह आठ बजे नमाज शुरू होने से ठीक पहले जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व एसएसपी हेमराज सिंह मीना दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। ईदगाह गेट के समीप इमारत की छत पर बैठ कर दोनों अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते रहे।
करीब 300 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई
उधर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया व एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी सिटी ने बताया कि ईदगाह व इसके आसपास छह सीओ, पांच एसएचओ, 30 इंस्पेक्टर, 60 उपनिरीक्षक के अलावा करीब 300 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। इसके अलावा करीब 80 सीसीटीवी कैमरों की मदद से ईदगाह व इसके आसपास के क्षेत्र पर नजर रखी गई। इसके अतिरिक्त ईद की नमाज शुरू होने से पहले ही ड्रोन कैमरे ने चप्पे-चप्पे पर आकाश से नजर रखी। पीएसी की दो कंपनियों के अलावा दो सौ प्रशिक्ष़ु उपनिरीक्षकों की तैनाती भी ईदगाह के आसपास की गई। मौके पर एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार, सीओ डॉ.अनूप सिंह, सीओ कटघर शैलजा मिश्रा, सीओ कोतवाली देश दीपक सिंह, सीओ हाइवे महेश चंद्र गौतम आदि मौजूद रहे। नमाजियों की भारी भीड़ के कारण ईदगाह का मैदान खचाखच भर गया। तब ईदगाह के सामने सड़क पर नमाजियों ने नमाज अदा की। सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं ने नमाजियों की भीड़ नियंत्रित करने में पुलिस की मदद की। ईद की नमाज सकुशल संपन्न होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
ईदगाह मैदान पहुंचे महापौर प्रत्याशी
मुरादाबाद। ईद-उल-फितर के बाद नगर निकाय में चुनाव की तैयारी तेज हो जाएंगी। मुरादाबाद में पहले चरण में मतदान होना है। जिसके चलते प्रत्याशियों ने अपना प्रचार भी तेज कर दिया हैं। ईदगाह में नमाज अदा करने के लिए कई राजनीतिक पार्टियों के महापौर प्रत्याशी ईदगाह पहुंचे। नमाज अदा होने के बाद सभी प्रत्याशियों ने लोगों से जनसंपर्क किया और उन्हें गले मिलकर ईद की मुबारकबाद भी दी। बहुजन समाज पार्टी के महापौर प्रत्याशी मोहम्मद यामीन अपने काफिले के साथ ईदगाह मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने ईद की नमाज अदा की। जिसके बाद शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद, नायब शहर इमाम सैय्यद मुफ्ती फहद अली और सभी शहरवासियों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर उनके साथ सुनील आजाद, रणविजय सिंह, वसीम मलिक, गुलाम अली व मनोज चौधरी शामिल रहे।
ईद मिलन समारोह में दी मुबारकबाद
मुरादाबाद। शनिवार को शहर के कई इलाकों में सामाजिक संगठनों द्वारा ईद मिलन कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने हिस्सा लेकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी। शहर के हरथला हिमगिरी कालोनी में नागरिक एकता समिति की ओर से ख्वाजा मस्जिद के पास ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद फैजान सलमानी व अन्य पदाधिकारियों ने सभी लोगों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की। इस मौके पर ख्वाजा मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद आकिल रजा, चुन्ना भाई, रियासत हुसैन, मोहम्मद इमरान, अब्दुल रहमान, मोहम्मद रिहान, हाफिज दानिश रजा, मोहम्मद इदरीस, मोहम्मद नाज़िम, मोहम्मद फैसल, अरशद परवेज, मोहम्मद सरताज, मोहम्मद सरफराज, मेहबूब अली वमोहम्मद शानू शामिल रहे।
63 वां ईद मिलन समारोह
मुरादाबदा। जनता सेवा समाज की ओर से टाउन हाल स्थित नगर निगम में 63 वां ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद ने की। जिसके बाद कव्वालों ने अपने कलाम पेश किए। इस मौके पर नायब शहर इमाम मुफ्ती फहद अली, सांसद डा. एसटी हसन, सरदार गुरविंदर सिंह, धमेंद्र यादव, अतुल जौहरी, कुलदीप नारायण खन्ना, शमीम कुरैशी, डा. प्रदीप शर्मा, सफदर नियाजी, शोभित शर्मा, आनंद कुमार गुप्ता, हरी शंकर रस्तोगी, डा. पूनम गुप्ता व डा. रियाज अहमद शामिल रहे।
ये भी पढें : Eid ul-Fitr: मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों को दी ईद की बधाई, लोगों से की यह अपील