रुद्रपुर: कंपनी प्रबंधन ने अचानक 41 स्थायी श्रमिकों को काम से निकाला और कर दिया गेट बंद

रुद्रपुर: कंपनी प्रबंधन ने अचानक 41 स्थायी श्रमिकों को काम से निकाला और कर दिया गेट बंद

रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल की एक कंपनी पर बिना सूचना दिए स्थाई मजदूरों की गेटबंदी का मामला सामने आया है। इसके विरोध में निकाले गए श्रमिकों ने एएलसी कार्यालय पर धरना दिया और ज्ञापन देकर गेटबंदी को खुलवाने की मांग की। आगाह किया कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन किया जाएगा। 

शुक्रवार को निकाले गए परफेक्ट डायनामिक्स मजदूर यूनियन के श्रमिक एएलसी कार्यालय पर इकठ्ठा हुए और धरना देकर रोष जताया। यूनियन के मजदूर नेता प्रकाश चिलवाल ने बताया कि एक अप्रैल को कंपनी ने अपना नाम बदला था। पहले कंपनी का नाम पीडी पीएल प्राइवेट लिमिटेड था। आरोप था कि नाम बदलने के साथ ही कंपनी प्रबंधन की ओर से स्थाई मजदूरों व सुपरवाइजर एवं कार्मिकों से जबरन इस्तीफा मांगा जाने लगा। मगर जिन श्रमिकों ने अपना इस्तीफा नहीं दिया तो उनको ठेका प्रथा पर काम देने का दबाव बनाया गया, जो कि न्यायसंगत नहीं है।

इसी से खफा कंपनी प्रबंधन ने अचानक 41 स्थायी श्रमिकों को काम से निकालते हुए अवैध गेटबंदी कर दी। जिसको लेकर कई बार प्रबंधन से वार्ता हुई। मगर कोई समाधान नहीं निकला। सिडकुल यूनियन मोर्चे के अध्यक्ष ने प्लांट के यूनियन नेताओं के साथ सहायक श्रम आयुक्त प्रशांत कुमार से मुलाकात की। जिस पर उन्होंने त्रिपक्षीय वार्ता आहूत की।

वार्ता में सहायक श्रम आयुक्त ने कंपनी प्रबंधन को तत्काल स्थाई मजदूरों को कार्य बहाली का निर्देश दिया। साथ ही कंपनी प्रबंधन को संबंधित पेपर दिखाने को कहा। इसके बाद दोबारा वार्ता की गयी। इस मौके पर प्रकाश सिंह, दिनेश सिंह, जयपाल सिंह, शैलेंद्र सिंह, रंजन कुमार, जयशंकर सिंह, केशव प्रसाद, सतपाल सिंह, अरविंद वर्मा, अजीत गंगवार, नरेश चौहान, भूपेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।