खटीमा: शारदा नदी का जल स्तर न्यूनतम 4,724 क्यूसेक दर्ज

खटीमा, अमृत विचार। उच्च हिमालयी क्षेत्र में बारिश कम होने से शारदा नदी का जल स्तर शुक्रवार को न्यूतनम 4,724 क्यूसेक दर्ज हुआ। इस पर बनबसा बैराज से लोहियाहेड पावर हाउस को मात्र 4,229 क्यूसेक पानी मिलने से बिजली उत्पादन धड़ाम हो गया। इससे क्षमता 41.8 क्सूसेक पर मात्र 15 से 18 मेगावाट उत्पादन हुआ।
बता दें कि सर्दी के मौसम में उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी से काली यानी शारदा नदी का पानी भी जमने लगता है। इससे जल स्तर गिर जाता है। तापमान बढ़ने व बारिश से बर्फ पिघलती है। सर्दी भर न्यूनतम जल स्तर से पावर हाउस का बिजली उत्पादन कम रहा।
लोहियाहेड पावर हाउस के डीजेएम महकार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को भी शारदा नदी का जल स्तर न्यूनतम रहा। इस पर पावर हाउस को क्षमता 10,500 क्यूसेक पर मात्र 4229 क्यूसेक पानी मिलने से तीन टरबाइनों में टरबाइन संख्या एक व दो के ही चक्के घूम पाए। बिजली उत्पादन न्यूनतम हो रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द पहाड़ में बारिश व बर्फ पिघलने से जल स्तर में बढ़ोत्तरी की संभावना है। बहरहाल, जल स्तर में गिरावट से पावर हाउस में बिजली उत्पादन धड़ाम है। इससे क्षेत्र में बिजली की अधिक खपत के लिए ग्रिड पर निर्भरता है।