UP Nikay Chunav 2023 : चले थे पार्षद बनने, गायब हो गया वोटर लिस्ट से नाम

प्रयागराज, अमृत विचार। यूपी नगर निकाय चुनाव में इन दिनों अजीबो गरीब घटना सामने आ रही है। जिन्होंने पार्षद बनने के सपने सपने थे, वह अब धरे के धरे रह गए। मतदाता सूची में उनका नाम ही गायब है। ऐसे में पार्षद प्रत्याशियों में काफी निराशा है। प्रयागराज में प्रत्याशियों का मानना है कि ऐसा बीएलओ की लापरवाही के कारण हुआ है।
दरअसल नगर निगम के विस्तारित क्षेत्रों में पार्षद बनने की चाहत रखने वालों का सपना बीएलओ की लापरवाही की वजह से चूर हो गया है। एक दर्जन से अधिक वार्डों में ऐसे लोगों का मतदाता सूची से नाम गायब हैं, जो पार्षद पर चुनाव लड़ने की तैयारी महीनों से कर रहे थे। खास बात यह है कि यह लोग अपने क्षेत्रों में दावेदारी के लिए पोस्टर और बैनर भी लगा चुके थे। प्रयागराज में 4 मई को निकाय चुनाव होगा और मतगणना 23 मई को होगी। हालांकि उपजिला निर्वाचन अधिकारी और नगर आयुक्त से शिकायत की गई, लेकिन समाधान नहीं हो सका है। शहरी सीमा का विस्तार होने के कारण 97 ग्रामसभाओं को नगर निगम में शामिल किया गया। यहां निकाय चुनाव के लिए वार्डों का गठन हो चुका है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव दो चरणों में होने जा रहे हैं, जिसमें चार मई को पहले चरण की वोटिंग की जाएगी तो वहीं 11 मई को दूसरे चरण की वोटिंग की जाएगी। इसके अलावा चुनाव के रिजल्ट 13 मई को आएंगे।
इन वार्डों के प्रत्याशियों का नाम है गायब
20 से अधिक वार्ड विस्तारित क्षेत्र में बनाए गए हैं। इनमें गोहरी के सोहनलाल, चंद्रभूषण ,तेंदुआवन की हेमलता, फूल कली, मलाक हरहर के ननके यादव होरी लाल पटेल महेवा की ननकी और चंपा देवी, सुनोटी में भालचंद , राम रूप कई महीनों से पार्षद पद के लिए दावेदारी कर रहे थे। बताया कि हजारों रुपए खर्च कर बैनर और होर्डिंग क्षेत्र में लगवाई, लेकिन मतदाता सूची में गायब होने से अब यह दावेदारी नहीं कर सके है।
ये भी पढ़ें -राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में राजकीय अभिनव विद्यालय के छात्रों ने किया कमाल