रामपुर : पासपोर्ट मामले में कोर्ट नहीं पहुंचा गवाह, अब 25 को सुनवाई
सीजेएम कोर्ट में चल रही तारीखें, अब्दुल्ला है आरोपी

रामपुर, अमृत विचार। अब्दुल्ला के पासपोर्ट मामले में को गवाह की ड्यूटी चुनाव में लगने के कारण कोर्ट में पेश नहीं हो सका। जिस कारण से सुनवाई टल गई। अब इस मामले में 25 अप्रैल को सुनवाई होगी। सपा नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला पर दो पासपोर्ट बनवाने का आरोप लगाते हुए शहर विधायक आकाश सक्सेना ने मुकदमा दर्ज कराया था।
जिसमें अकेले अब्दुल्ला आजम आरोपी है। इस मामले में पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही थी, लेकिन अब सीजेएम कोर्ट में चल रही है। बुधवार को गवाह के चुनाव ड्यूटी में होने के कारण कोर्ट नही पहुंच सके।
वादी के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि पासपोर्ट मामले में गवाह नहीं आने के कारण सुनवाई टल गई। अब इस मामले में 25 अप्रैल को सुनवाई होना है। इसके अलावा आजम खां के खजुरिया में भड़काऊ भाषण मामले में बुधवार को कुलदीप ने बयान दर्ज कराए। इस मामले में छह मई को सुनवाई होना है।
ये भी पढ़ें :- रामपुर: प्रभारी मंत्री ने संयोजकों को दिया चुनाव जीतने का मंत्र, बोले- BJP की करनी-कथनी में नहीं अंतर