रामपुर: प्रभारी मंत्री ने संयोजकों को दिया चुनाव जीतने का मंत्र, बोले- BJP की करनी-कथनी में नहीं अंतर
रामपुर, अमृत विचार। जिला प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने वार्ड वार समीक्षा की एवं प्रभारी,संयोजकों को चुनाव जीतने का मंत्र दिया। इस दौरान उन्होने कहा कि कहा कि भारतीय जनता पार्टी की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। जैसा कहती है वैसा करती है। सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं।
बुधवार को जिला कार्यालय पर प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर,सांसद घनश्याम सिंह लोधी,सूर्य प्रकाश पाल, जिला प्रभारी राजीव सिसोदिया , निकाय चुनाव प्रभारी अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन अशफाक सैफी नगर विधायक आकाश सक्सेना ने दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। उसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव की भाजपा प्रत्याशी डा. मुसर्रत मुजीब का सभी कार्यकर्ताओं से परिचय कराया गया।
उत्साह से लबरेज सभी कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का एवं प्रत्याशी का स्वागत किया। प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। कहा कि डॉक्टर तनवीर पिछले चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े रहे । इस बार डा. मुसर्रत मुजीब मजबूत प्रत्याशी हैं। भारतीय जनता पार्टी ने उन पर विश्वास किया है।
राठौर ने एक-एक प्रत्याशी एवं विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त कर उचित निर्देश दिए। भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव की प्रत्याशी डा. मुसर्रत मुजीब ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर विश्वास कर मुझे टिकट दिया है मैं जनता एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं के बल पर मुझे पूर्ण आशा है कि चुनाव में अवश्य विजय प्राप्त होगी।
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता ने संचालन अशोक विश्नोई ने किया। बैठक में रविंद्र सिंह रवि, अनुज सक्सेना, पंकज अग्रवाल ,जुगेश अरोड़ा कुक्कू,भारत भूषण गुप्ता,मोहन लोधी,राजीव मांगलिक,प्रमोद आहूजा ,प्रभात अग्रवाल,शकुंतला लोधी, आदि उपस्थित थे।
सबका साथ सबका विकास की नीति पर आगे बढ़ रही भाजपा : राठौर
बिलासपुर- नगर में पहुंचे जिला प्रभारी मंत्री व प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है जो सबका साथ सबका विकास की नीति के साथ आगे बढ़ रही है। बुधवार को नगर कार्यालय पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकारें बेहतर तालमेल के साथ देश और प्रदेश के विकास के लिए अग्रसर है। जल्द ही उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़कर उत्तर प्रदेश उत्तम ही नहीं सर्वोत्तम प्रदेश की गिनती में गिना जाएगा। निकाय चुनाव को लेकर पूरी तैयारी के साथ जुट जाएं। कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि भाजपा एक ऐसी सर्वश्रेष्ठ पार्टी हैं, जो विकास के नाम पर जानी जाती है।
इस लिए वह भी सरकार का हिस्सा होने के नाते अपनी विधानसभा के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत हैं और हमेशा रहेंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद गंगवार, चुनाव प्रभारी राजीव सिसोदिया, हरीश गंगवार आदि ने भी बैठक को सम्बोधित किया।
यह भी पढ़ें- रामपुर : घरेलू विवाद के चलते फंदे पर झूली छात्रा, मौत
