Tanakpur News: मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी, नेपाल भी पहुंच रहे भक्त, गर्मी का उठा रहे लुफ्त 

Tanakpur News: मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी, नेपाल भी पहुंच रहे भक्त, गर्मी का उठा रहे लुफ्त 

टनकपुर, अमृत विचार। देश के सुविख्यात मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी है। वहीं गर्मी का मौसम बढ़ते ही श्रद्धालु शारदा नदी में स्नान के लिए भी भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। गर्मी को देखते हुए इस समय श्रद्धालु दिन की अपेक्षा रात्रि के समय मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन करना मुनासिब समझ रहे हैं।
 
मालूम हो कि इस बार सरकारी तौर पर सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम मेले का शुभारंभ 9 मार्च से शुरू हुआ था। इस बार यह मेला 9 जून तक संचालित होगा। इस दौरान मां पूर्णागिरि धाम में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Haldwani News: कमिश्नर की अधिकारियों को दो टूक- बार बार फुंकती है मोटर, पहले से ही की जाए तैयारी 

देश के कोने-कोने और पड़ोसी देश नेपाल से भी इस समय भारी संख्या में श्रद्धालु मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन को पहुंच रहे हैं। इस समय गर्मी बढ़ जाने से ज्यादातर श्रद्धालु दिन की अपेक्षा रात्रि के समय अधिक संख्या में मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। 

वहीं, गर्मी बढ़ने के साथ ही टनकपुर के शारदा घाट में इस समय भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए भी पहुंच रहे हैं। इस बार भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए टनकपुर शारदा घाट और बूम शारदा क्षेत्र में तैराक पुलिस टीम की विशेष व्यवस्था की गई है। 

इधर पड़ोसी देश नेपाल के महेंद्रनगर और ब्रह्मदेव मंडी स्थित सिद्धनाथ मंदिर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मान्यता है कि मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन के बाद सिद्धनाथ मंदिर के दर्शन करने पर ही श्रद्धालुओं की धार्मिक यात्रा सफल मानी जाती है।

यह भी पढ़ें- किच्छा/पुलभट्टाः जल्द लखपति बनने के लिये किया ऐसा काम और पहुंच गये सलाखों के पीछे, आखिर क्या किया ऐसा