मुरादाबाद : विनोद अग्रवाल को हैट्रिक के लिए कमल निशान, सीधी राजनीति के जरिए जनसेवा को विस्तार देंगे सपा प्रत्याशी

विनोद श्रीवास्तव, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी ने मुरादाबाद नगर निगम में कमल खिलाने के लिए एक बार फिर निवर्तमान महापौर विनोद अग्रवाल पर भरोसा जताकर उन्हें उम्मीदवार घोषित किया। सामान्य सीट पर भाजपा के लिए टिकट वितरण में चुनौतियों को पार कर विनोद ने अपनी श्रेष्ठता और राजनीतिक कौशल का परिचय दिया है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के घर में जीत का सिलसिला कायम रखने के लिए कई नाम के बीच विनोद अग्रवाल ने खुद पर मुहर लगवाकर नेतृत्व का भरोसा जीता। अब वह चुनाव में जीत की हैट्रिक के लिए उतरेंगे।
विनोद ने पिछले बार भी विरोधों के बीच महापौर पद पर जीत दर्ज कर पांच साल का कार्यकाल पूरा किया। उनकी पत्नी बीना अग्रवाल भी महापौर रह चुकी हैं। उनके निधन पर उप चुनाव में भी विनोद अग्रवाल ने जीत हासिल की थी। इस बार भी वह टिकट को लेकर शुरू से आश्वस्त थे। लेकिन, उनके राजनीतिक विरोधी अंदरखाने उनकी जगह किसी और को टिकट दिलाने में लगे थे। लेकिन, प्रदेश अध्यक्ष के गृह जनपद में पार्टी नेतृत्व का भरोसा जीतकर वह टिकट पाने में कामयाब हुए। अब उनका पूरा जोर पिछले कार्यकाल के अधूरे कार्य को पूरा कराने के लिए जीत की हैट्रिक लगाने पर है। उनका कहना है कि जनसेवा ही उनकी पूंजी है। स्मार्ट सिटी मिशन के कार्य को पूरा करने के लिए जनता के आशीर्वाद से जीत मिलेगी। जनता के हर वर्ग से उनका स्नेह और जुड़ाव है। हर समय समाजसेवा के लिए तत्पर रहना है कार्यशैली है।
सीधी राजनीति के जरिए जनसेवा को विस्तार देंगे सपा प्रत्याशी
सपा के टिकट पाने वाले सैयद रईश उद्दीन की पहचान शहर के निर्यातक व समाजसेवी के रुप में है। 29 अगस्त 1960 को जन्में रईश उद्दीन ने हिंदू कॉलेज से स्नातक किया है। वह नईमी एक्सपोर्ट के मालिक हैं। टिकट की घोषणा होने पर लखनऊ में मौजूदक निर्यातक व उनके बेटे ने कहा कि जनसेवा ही प्राथमिकता है। उनके बेटे नसीरुद्दीन नईमी ने बताया कि दादा के समय से परिवार में सामाजिक सरोकारों की परंपरा है। बताया कि उनके पिता 1992 से सपा के सदस्य हैं। राजनीतिक रुप से सक्रिय रहकर समाज की विभिन्न माध्यमों से सेवा की। अब पार्टी नेतृत्व के भरोसे पर खरा उतरते हुए महानगर के लोगों के लिए विकास के नये आयाम स्थापित किए जाएंगे। वह समाज में हमेशा सेवक के रुप में रहे। गरीबों, पिछड़ों, वंचितों के साथ ही महानगर व जिले के हर जरूरतमंद नागरिक की मदद और हक के लिए हमेशा खड़े रहेंगे।
पाकबड़ा में भाजपा ने रामरक्ष पाल को बनाया प्रत्याशी
पाकबड़ा, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद की सूची में नगर पंचायत पाकबड़ा से रामरक्ष पाल उर्फ रिंकू भैया को प्रत्याशी बनाने से उनके समर्थकों में खुशी है। उन्हें बधाई देने के लिए उनके आवास पर समर्थक जुटे। पिछले चुनाव में भाजपा ने उनकी मां खेमवती देवी को प्रत्याशी बनाया था। जिस पर वह जीत दर्ज कर नेतृत्व के भरोसे पर खरी उतरीं थीं। उनके बेटे रामरक्ष पाल इस बार मैदान में हैं। उनके खिलाफ रालोद ने हाजी नासिर हुसैन और आम आदमी पार्टी ने मोहम्मद याकूब को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि हाजी नईम ठेकेदार को सपा द्वारा प्रत्याशी बनाने की चर्चा के बीच कांठ विधायक कमाल अख्तर ने भी समर्थन कर नामांकन की पुष्टि की।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : भाजपा से विनोद, सपा से रईश उद्दीन को टिकट...कांग्रेस ने रिजवान और बसपा ने मोहम्मद यामीन को बनाया महापौर उम्मीदवार