बरेली: एसपी सिटी की जांच में कटरा पुलिस कर्मी दोषी

बरेली: एसपी सिटी की जांच में कटरा पुलिस कर्मी दोषी

बरेली, अमृत विचार : शाहजहांपुर के कटरा थाने के पुलिसकर्मियों के द्वारा व्यापारी के बेटे को रिश्वत लेकर छोड़ने के मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी की जांच में पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं। हालांकि रुपये लेने की पुष्टि नहीं हुई है। एसपी सिटी ने जांच आईजी डॉ. राकेश सिंह को सौंप दी है। जल्द ही दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है।

ये भी पढ़ें - बरेली: पटरी से उतरी त्रिवेणी एक्सप्रेस साढ़े चार घंटा आई देरी से

कटरा थाने की पुलिस ने फरीदपुर में दबिश देकर बड़े मिठाई व्यापारी के बेटे को पकड़कर छोड़ दिया था। उस वक्त मामले में 27 लाख रुपये के लेनदेन की बात सामने आई थी। आईजी रेंज डा. राकेश सिंह ने एसपी सिटी बरेली राहुल भाटी को जांच सौंपी थी। इस मामले में एसपी सिटी ने अपनी टीम भेजकर जांच कराई थी। साथ ही संबंधित पुलिसकर्मी और अन्य पक्षों को नोटिस देकर उनके बयान दर्ज किए थे।

ये भी पढ़ें - बरेली: रेलवे का ठेकेदार बता जालसाज ने लाखों ठगे

ताजा समाचार