बरेली: नौ सचिव समेत 20 सफाई कर्मी मिले अनुपस्थित, नोटिस भेजा
संचारी रोग नियंत्रण में लापरवाही पर डीपीआरओ ने की कार्रवाई
बरेली, अमृत विचार : संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े में गांवों में चल रही साफ सफाई में सचिव और सफाई कर्मचारियों की लापरवाही लगातार जारी है। डीपीआरओ की ओर से पंचायतों में कराई गई जांच में पिछले दिनों 15 सचिव समेत 33 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित मिले थे। वहीं अब नौ सचिव समेत 20 सफाई कर्मी फिर मौके पर अनुपस्थिति मिले हैं।
ये भी पढ़ें - Bareilly: देश भक्ति की झांकियां और गीतों के साथ निकली बाबा साहेब की शोभायात्रा
पंचायत राज विभाग की ओर से सभी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में 30 अप्रैल तक पखवाड़ा चल रहा है। गांव में साफ-सफाई की व्यवस्था पंचायती राज विभाग के पास है। सफाईकर्मियों की निगरानी सचिव, एडीओ पंचायत और बीडीओ कर रहे हैं।
हकीकत परखने के लिए मीरगंज, बहेड़ी, भुता, आलमपुर जाफराबाद में निरीक्षण किया तो नौ सचिव और 11 सफाई कर्मी गायब थे। सफाई कर्मियों के न होने से गांव में गंदगी मिली। गांव वालों ने भी बताया कि दो से तीन दिन के बीच कोई सफाई कर्मी गांव में नहीं दिखा। सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
ये भी पढ़ें - बरेली: अशरफ के साले सद्दाम की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने 25 हजार रुपये का रखा इनाम