UEFA Europa League : मैनचेस्टर यूनाइटेड ने Sevilla FC से 2-2 से ड्रॉ खेला, Marcel Sabitzer ने दागे दो गोल
मैनचेस्टर। मार्सेल सेबिजर (Marcel Sabitzer) के पहले हाफ में किए गए दो गोल की मदद से मैनचेस्टर यूनाइटेड यूरोपा लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाने की तरफ मजबूती से कदम आगे बढ़ा रहा था लेकिन अंतिम क्षणों की चूक के कारण उसे सेविला (Sevilla FC) से क्वार्टर फाइनल के पहले चरण का मैच 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा।
We're level at the end of the first leg.#MUFC || #UEL
— Manchester United (@ManUtd) April 13, 2023
सेबिजर ने 14वें और 21वें मिनट में गोल करके मैनचेस्टर यूनाइटेड मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था लेकिन टाइरेल मलासिया ने 84वें मिनट में आत्मघाती गोल कर दिया। इसके बाद हैरी मैग्वायर ने इंजरी टाइम के दूसरे मिनट में बराबरी का गोल दागा। क्वार्टर फाइनल का दूसरा चरण अगले सप्ताह स्पेन में खेला जाएगा।
⚔️ Entering battle. #MUFC || #UEL pic.twitter.com/pqVxpA0dUo
— Manchester United (@ManUtd) April 13, 2023
इस बीच मैट्स वीफर के दूसरे हाफ में किए गए गोल की मदद से फेयेनोर्ड ने यूरोपा लीग के पहले चरण के क्वार्टर फाइनल मैच में रोमा को 1-0 से हराया। युवेंटस ने क्वार्टर फाइनल चरण के पहले मैच में डिफेंडर फेडेरिको गट्टी के 73वें मिनट में किए गए गोल से स्पोर्टिंग लिस्बन को 1-0 से पराजित किया।
ये भी पढे़ं : रोमांचक मुकाबला में गुजरात छह विकेट से जीता, शुभमन गिल के आगे बेबस हुई पंजाब किंग्स