रुद्रपुर: चिप लगाकर घटतौली करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
इलेक्ट्रॉनिक चिप डिवाइस सहित कई उपकरण बरामद, एसएसपी ने टीम को 15 सौ रुपये का पुरस्कार दिया

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना सितारगंज पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है जो आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर धर्मकांटों पर घटतौली कर लाखों रुपये कमा चुके हैं। गिरोह राईस मिलर्स को भी चूना लगा चुके हैं।
पुलिस ने गिरोह से जुड़े मास्टरमाइंड सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक चिप डिवाइस सहित कई उपकरण भी मिले हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विधि माप विज्ञान अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गुरुवार को गैंग का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी और एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि खटीमा रोड सितारगंज निवासी राइस मिलर्स सुरेश चंद्र ने बताया कि कुछ लोग धर्मकांटे में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाकर घटतौली कर रहे हैं और फर्म को लाखों का चूना लगा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक टीम का गठन किया गया।
जिसकी बारीकियों को समझते हुए जांच टीम ने पाया कि कुछ लोग हाईटेक इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाकर रिमोट कंट्रोल से ट्रैक्टर-ट्राली में लदी धान के वजन को बढ़ा देते हैं। मामले की तफ्तीश करते-करते पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार की देर रात सिसैया तिराहे पर घेराबंदी कर गैंग के सरगना सुरवीन सिंह राणा निवासी थारु तिसौर सितारगंज, अमित कुमार निवासी ग्राम गोठा सितारगंज, अक्षय कुमार निवासी कैलाशपुरी सितारगंज, अमित कुमार गुप्ता निवासी सिसैया खेड़ा नानकमत्ता, राजीव मसीह निवासी विजय विहार सेक्टर पांच दिल्ली और शेरखान उर्फ मॉटी निवासी ग्राम किला थाना अगवानपुर मेरठ को गिरफ्तार कर लिया है।
इस दौरान एसएसपी ने विवेचक को आरोपियों का घटतौली करने के तौर तरीके का वीडियो बनाकर साक्ष्यों में शामिल करने का भी आदेश दिया और खुलासा करने वाली टीम को 1500 रुपये का इनाम भी दिया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 26 विधि माप विज्ञान अधिनियम 2009 और धारा 264 के तहत आईपीसी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।