पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या में रोजगार की अपार संभावनाएंः कुलपति

अयोध्या, अमृत विचार। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एवं नगर निगम अयोध्या के बीच एमओयू का नवीनीकरण किया गया। कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल व नगर आयुक्त विशाल सिंह के मध्य अनुबंध का आदान-प्रदान किया गया। इस एमओयू के नवीनीकरण से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग का अवसर मिलेगा।
कुलपति कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी गाइड ट्रेनिंग प्रोग्राम से अयोध्या को एक नई पहचान देंगे। पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या में विद्यार्थियों के लिए रोजगार की अपार सम्भावना है। नगर आयुक्त विशाल सिंह ने कहा कि अयोध्या में इस समय 32 हजार करोड़ की योजना चल रही है। आने वाले समय में अयोध्या भव्यतम शहर होगा।
यहां टूरिस्ट गाइड की मांग बढ़ेगी। इसमें युवा रोजगार के अवसर तलाश सकते है। व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो हिमांशु शेखर सिंह ने कहा कि तृतीय बैच गाइड ट्रेनिंग शुरू हो गई है। लोढा फाउण्डेशन ग्रुप अयोध्या के सिटी हेड विकास पाण्डेय ने प्रस्तावित विकास योजना की जानकारी दी। कुलसचिव उमानाथ, प्रो शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डाॅ राकेश कुमार, डॉ. दीपा सिंह, डाॅ कविता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें;-अयोध्या: निकाय चुनाव में पुरजोर ढंग से उठेगा रेलवे फाटक निर्माण का मुद्दा, लामबंद हो रहे वोटर