बरेली: लाइनमैन, हेल्पर की बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दोनों की मौके पर मौत

बरेली, अमृत विचार। लाइट का काम कर घर लौट रहे लाइनमैन और हेल्पर की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों की मौत की खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया।
थाना देवरनिया के गांव बंजरिया निवासी 25 वर्षीय लखपत बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर तैनात थे। बुधवार रात लाइट सही कर वापस लौट रहे थे। वह अपने साथी हरिओम को हेल्परी के लिए साथ लेकर गए थे। वह दोनों बाइक से वापस आ रहे थे। इस दौरान रिछा के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब मृतकों के परिजनों को इस बारे में पता लगा तो कोहराम मच गया।
ये भी पढे़ं- बरेली: बेटी की ससुराल जा रहे पिता को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत