बरेली: बेटी की ससुराल जा रहे पिता को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

बरेली: बेटी की ससुराल जा रहे पिता को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

बरेली, अमृत विचार। बेटी की ससुराल जा रहे शख्स को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

थाना क्योलड़िया के गांव धनोरा जागीर निवासी 53 वर्षीय मुन्नेलाल 7 अप्रैल को घर से अपनी बेटी की ससुराल बहेड़ी जाने की बात कहकर निकले। रास्ते में रघुनाथपुर नवाबगंज रोड पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे मुन्नेलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

ये भी पढे़ं- बरेली: बगैर अनुमित के खींची थी गंगानगर कॉलाेनी में लाइन