बाजपुर: 18 मार्च को नशा मुक्ति केंद्र से वापस आया था... एनआई एक्ट के वारंट में जेल भी गया और आज मिला खेत में शव
1.jpeg)
बाजपुर, अमृत विचार। गेहूं के खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
बुधवार को दोपहर के समय ग्राम पंचायत मुड़िया कलां के अंतर्गत ग्राम मरियमपुर क्षेत्र में स्थित नीरज शर्मा के गेहूं के खेत में राहगीरों व ग्रामीणों ने किसी अज्ञात व्यक्ति को पड़ा देखा। इसी बीच मौके पर पहुंचे पूर्व ग्राम प्रधान लियाकत अली ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी, जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में एसआई देवेंद्र सिंह मनराल मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त ग्राम भुड़िया मुकंदपुर थाना आईटीआई काशीपुर निवासी अजमेर सिंह (27) पुत्र दलबीर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है तथा गेहूं के खेत के किनारे मिली बाइक को भी कब्जे में ले लिया है, जोकि मृतक की बताई जा रही है।
अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि युवक नशा करने का आदी था। 18 मार्च को ही वह नशा मुक्ति केंद्र से वापस आया था। इसके बाद एनआई एक्ट के वारंट में जेल भी गया था और दो दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया था। तलाशी में उसकी जेब से किसी क्रशर की 4 रेता पर्ची भी बरामद हुई हैं, जोकि 11 अप्रैल की बताई जा रही हैं। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को जानकारी दी जा रही है। पुलिस ने अपने स्तर से मामले की जांच शुरू कर दी है।