LDA: होटल व रो-हाउस समेत सात भवन सील, एलडीए ने प्रवर्तन जोन-1 व 2 में की कार्रवाई

LDA: होटल व रो-हाउस समेत सात भवन सील, एलडीए ने प्रवर्तन जोन-1 व 2 में की कार्रवाई

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बिना मानचित्र के बनाए गए होटल व रो-हाउस समेत सात भवन सील कर दिए। कार्रवाई जोन-1 व 2 में पुलिस बल के साथ अभियान चलाकर की गई। सोमवार को प्रवर्तन जोन-1 में जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने नेतृत्व में टीम गोमती नगर के विजय खंड पहुंची। प्रिया ने बताया कि वहां प्रदीप जायसवाल व अन्य द्वारा होटल-राईज होम्स व ओयो टाउन हाउस का संचालन किया जा रहा था। दोनों व्यवसायिक भवनों का मानचित्र स्वीकृत नहीं था। 

इस पर सील कर दिया गया। इसी तरह भवानी सरकार व अन्य द्वारा विवेक खंड में तीन तल तक भवन बनाकर होटल का संचालन किया जा रहा था। यह होटल भी सील कर दिया। इसके अतिरिक्त विशाल खंड में सरोज प्रसाद व अन्य द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत भवन बनाया जा रहा था। वहीं, दिलीप कुमार व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार के छोटा भरवारा में 10 रो-हाउस भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। यह दोनों भी सील कर दिए।

वहीं, प्रवर्तन जोन-2 में जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि बिजनौर रोड पर निर्मल बाजपेयी व अन्य द्वारा राॅयल सिटी के पास बेसमेंट की खुदाई करते हुए आरसीसी काॅलमों का निर्माण कराया जा रहा था। इसी जगह लल्लन सिंह व अन्य द्वारा व्यवसायिक भवन के लिए भूतल का निर्माण किया जा रहा था। यह दोनों निर्माण सील कर दिए।  इसके अतिरिक्त इसी क्षेत्र में सत्य प्रकाश व अन्य द्वारा चार रो-हाउस भवन बनाए जा रहे थे। इस सभी के निर्माण का प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत नहीं था। सील कर दिए गए।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: नहरों की लौटेगी पुरानी गरिमा, हर किसान को मिलेगा सिंचाई के लिए पानी