मट्टू ने अपनी पार्टी के युवा अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा 

मट्टू ने अपनी पार्टी के युवा अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा 

श्रीनगर। अपनी पार्टी के नेता एवं श्रीनगर के महापौर जुनैद मट्टू ने सोमवार को पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। मट्टू को फरवरी 2021 में अपनी पार्टी का युवा अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए पार्टी अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी को यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैंने अपनी पार्टी के युवा अध्यक्ष के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया है।

मैं इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी को धन्यवाद देता हूं और युवा शाखा टीम का भी आभार व्यक्त करता हूं। पूरी विनम्रता के साथ मैं अपने उत्तराधिकारी और पार्टी को अपना पूरा समर्थन देता हूं। उन्होंने हालांकि, पार्टी पद से इस्तीफा देने का कोई कारण नहीं बताया। मट्टू राजनीति में आने के बाद से ही अलग-अलग पार्टियों का दामन थामते रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अपनी पार्टी की स्थापना अल्ताफ बुखारी ने अनुच्छेद 370 और 35ए के निरस्त होने के आठ महीने बाद मार्च 2020 में की थी। 

ये भी पढ़ें : कल असम के डिब्रूगढ़ जाएंगे अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित

ताजा समाचार

Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर