सिसोदिया और जैन की गिरफ्तारी के खिलाफ 10 लाख से ज्यादा हस्ताक्षर इकट्ठा किए: गोपाल राय

सिसोदिया और जैन की गिरफ्तारी के खिलाफ 10 लाख से ज्यादा हस्ताक्षर इकट्ठा किए: गोपाल राय

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को कहा कि उसने पार्टी नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के खिलाफ अपने घर-घर अभियान के दौरान 10 लाख से अधिक हस्ताक्षर एकत्र किए हैं। ‘आप’ की दिल्ली ईकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि इसके बाद सिसोदिया और जैन की गिरफ्तारी के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र भेजा जाएगा। पार्टी ने लोगों से हस्ताक्षर इकट्ठा करने के लिए सभी वॉर्ड में पिछले महीने घर-घर अभियान शुरू किया था। राय ने कहा,  हमारा लक्ष्य 10 लाख हस्ताक्षर इकट्ठा करना था और हमने इसे रविवार को हासिल कर लिया। अभियान में हमारे जिला प्रभारी, लोकसभा प्रभारी व पार्षद शामिल थे।

उन्होंने दावा किया कि सभी को पता है कि सिसोदिया और जैन ने शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में बदलाव किया है। राय ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, सिसोदिया सरकारी स्कूलों में बदलाव लाए जबकि जैन ने मोहल्ला क्लिनिक का मॉडल दिया। लोग इस बात को लेकर नाराज़ हैं कि उन्हें जेल में रखा गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अभियान का समर्थन करने के लिए दिल्ली के लोगों का आभार जताया। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली की आबकारी नीति को बनाने और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। यह नीति रद्द की जा चुकी है। जैन को पिछले साल मई में प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया था। दोनों ने फरवरी में दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।

ये भी पढे़ं- यह कहना ठीक नहीं है कि राजस्थान में भाजपा के घोटालों की जांच नहीं हो रही: पवन खेड़ा

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....