यह कहना ठीक नहीं है कि राजस्थान में भाजपा के घोटालों की जांच नहीं हो रही: पवन खेड़ा

यह कहना ठीक नहीं है कि राजस्थान में भाजपा के घोटालों की जांच नहीं हो रही: पवन खेड़ा

नई दिल्ली। कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ नए सिरे से मोर्चा खोले जाने के बाद सोमवार को कहा कि यह कहना ठीक नहीं है कि प्रदेश की पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी सरकार से जुड़े घोटालों की जांच नहीं हो रही है। पार्टी के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा पायलट के संपर्क में हैं। 

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता गजेद्र सिंह शेखावत पर संजीवनी घोटाले में जांच चल रही है। राजस्थान में भाजपा द्वारा विधायकों को खरीदकर हमारी सरकार को गिराने की साजिश करने के मामले में जांच हो रही है। यह कहना ठीक नहीं होगा कि जांच नहीं हो रही है। खेड़ा का कहना था, अगर किसी को शिकायत है तो उसे अपनी बात हमारे प्रभारी के संज्ञान में लानी चाहिए। संगठन के स्तर पर जांच से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, संगठन जांच नहीं करता। जांच एजेंसियों का काम जांच करना है। 

भारतीय जनता पार्टी में होता होगा कि संगठन जांच करे, स्पाईवेयर लगा दिया जाए, लेकिन काग्रेस में ऐसा नहीं होता है। उन्होंने कहा, हमारे प्रभारी संपर्क में हैं, उनसे (पायलट) चर्चा करेंगे।  उल्लेखनीय है कि राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राज्य विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार के खिलाफ एक नया मोर्चा खोलते हुए रविवार को कहा कि वह राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में कथित तौर पर हुए ‘भ्रष्टाचार’ पर कार्रवाई की मांग को लेकर 11 अप्रैल को जयपुर में शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन करेंगे।

ये भी पढे़ं- सिम कार्ड का KYC वेरिफिकेशन होगा पूरी तरह से डिजिटल, एक ID पर जारी होंगे 9 की जगह 5 सिम

 

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....