हल्द्वानी: पति ने पीट-पीट कर पत्नी का किया गर्भपात

हल्द्वानी: पति ने पीट-पीट कर पत्नी का किया गर्भपात

हल्द्वानी, अमृत विचार। दमुवादूंगा निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देते हर बताया कि उनकी शादी नवम्बर 2020 में भवाली निवासी युवक के साथ हुआ था। सरकारी नौकरी में होने के कारण ससुराली लगातार उनके ऊपर दहेज का दबाव बना रहे थे। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके जसपुर निवासी पति का शादी के बाहर चक्कर चल रहा है। जब महिला ने विरोध किया तो पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर उसको पीटा की महिला का गर्भपात हो गया। फरवरी में एक बार फिर उनके साथ मारपीट हुई। इस बार महिला की कमर और प्राइवेट पार्ट्स में गंभीर चोट आई। महिला की हालत चलने लायक नहीं थी फिर भी वो जैसे-तैसे करके अपने पिता के घर पहुंची। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि महिला के तहरीर देने के बाद मामले की जांच की जा रही है।